Prithvi Shaw: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के साथ अपने लंबे रिश्ते को खत्म कर लिया है. उन्होंने MCA से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) ले लिया है, ताकि वह अगले घरेलू सीजन में किसी दूसरी राज्य की टीम से खेल सकें. MCA ने उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें NOC दे दी है.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को पुष्टि की कि पृथ्वी शॉ ने औपचारिक रूप से NOC के लिए आवेदन किया था, ताकि वह अगले घरेलू सीजन में किसी दूसरी राज्य की टीम के लिए खेल सकें. MCA ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए NOC जारी कर दिया.
बालों को पहुंचता है नुकसान…….’हेयर वाश के बाद तुरंत ना करें ये 5 काम…..
MCA ने दिया बड़ा बयान
MCA के सचिव अभय हडप ने कहा, “पृथ्वी शॉ एक असाधारण प्रतिभा हैं और उन्होंने मुंबई क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.” MCA ने यह भी कहा कि शॉ का यह कदम उनके क्रिकेट करियर के विकास के लिए उठाया गया है.
शॉ का मुंबई के लिए योगदान
25 साल के पृथ्वी शॉ ने 2017 में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में मुंबई के लिए कई यादगार पारियां खेलीं. पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुंबई की पांच विकेट से जीत में शॉ ने अहम भूमिका निभाई थी.
हालांकि, पिछले कुछ समय से शॉ का प्रदर्शन और अनुशासन चर्चा का विषय रहा है. उनकी फिटनेस और मैदान के बाहर के व्यवहार की वजह से उन्हें मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था.
पृथ्वी शॉ का पत्र
पृथ्वी शॉ ने MCA को लिखे अपने पत्र में मुंबई के साथ बिताए समय के लिए आभार जताया. उन्होंने लिखा, “मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुझे कई बड़े मौके दिए और मेरा हमेशा साथ दिया. MCA का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात रही. यहाँ मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है. मेरे करियर के इस पड़ाव पर मुझे किसी दूसरी राज्य की टीम के लिए खेलने का मौका मिला है, जो मेरे विकास के लिए जरूरी है. इसलिए मैं NOC के लिए अनुरोध करता हूँ, ताकि मैं नई टीम के साथ खेल सकूं.”
