West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से दिल दहलाने वाले खबर सामने आई है. यहां तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता सत्येन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दिन दहाड़े घटी इस घटना की जानकारी लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोहर को बहरामपुर के चलटिया की बताई जा रही है.
Delhi News: कौन है काजल झा? दिल्ली के पॉश इलाके में जिसका 100 करोड़ का बंगला पुलिस ने किया सील
सूत्रों के अनुसार सत्येन किसी जमाने में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नजदीकी हुआ करते थे. लेकिन बाद में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में चले गए थे. आज यानी रविवार को बाइक पर आए बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं. सत्येन टीएमटी के जिला महासचिव थे. गोली लगने के तुरंत बाद उनको मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
1 thought on “West Bengal News: मुर्शिदाबाद में टीएमसी नेता सत्यन चौधरी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप”