Explore

Search

June 17, 2025 12:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

West Bengal: सोशल मीडिया पर की घोषणा; इलाज के लिए अभिषेक बनर्जी ले रहे हैं, राजनीति से ‘छोटा ब्रेक….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी चिकित्सा उपचार के लिए राजनीति से ‘छोटा ब्रेक’ ले रहे हैं। अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को खुद सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही अभिषेक ने लिखा, ‘केंद्र-राज्य संघर्ष’ में बंगाल के लोग आवास अधिकार से वंचित हैं। तृणमूल ने वादा किया है कि दिसंबर तक इसे पूरा किया जाएगा। अभिषेक ने पोस्ट में बताया कि इसे सुनिश्चित करने का अनुरोध उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से किया है।

अभिषेक ने लिखा, “मैं इलाज के लिए संगठन से एक छोटा सा ब्रेक लूंगा। इस दौरान मुझे आम लोगों की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलेगा। मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार लोगों की समस्याओं का शीघ्र और अच्छे से समाधान करेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी कि लोगों को न्याय मिले।” अभिषेक ने एक्स हैंडल पर यह भी लिखा कि वे इस छोटे से ब्रेक में क्या-क्या करेंगे।

Relationships Goals: Partners के संबंध को कैसे मजबूत बनाये….

अभिषेक ने लिखा कि वह इस ‘छुट्टी’ का इस्तेमाल लोगों के की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए लगाएंगे। अभिषेक ने यह भी उम्मीद जताई कि राज्य सरकार बंगाल के आम लोगों के लिए अपना काम जारी रखेगी और लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी। उल्लेखनीय है कि अभिषेक को आंखों की समस्या है। उन्हें नियमित अंतराल पर इलाज के लिए विदेश जाना पड़ता है। हालांकि, बुधवार की पोस्ट में अभिषेक ने आंखों के इलाज का मुद्दा नहीं बताया। हालांकि, अभिषेक तृणमूल के कई करीबी लोगों के मुताबिक, वह रूटीन इलाज के लिए बाहर जा सकते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर