जयपुर= वॉर्ड 144 के अध्यक्ष मनीष चावला ने जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया, जिसमें जयपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष, और हवा महल विधानसभा प्रत्याशी आर आर तिवारी, और कांग्रेस के कार्यकर्ता और प्रमुख समाजसेवी व परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे, सभी ने मनीष चावला को जन्मदिन की बधाइयां व शुभकामनाएं दी|






ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






