BJP On Waqf Board Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बीजेपी को सहयोगियों का साथ नहीं मिलता दिख रहा है. यही वजह है कि बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने खुद इस मामले को अभी शांत रखने का प्रस्ताव दिया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. पहले सरकार इस बिल को मौजूदा शीतकालीन सत्र में लाने की तैयारी थी. JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल इस प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास भेजेंगे.
निशिकांत दुबे ने अपने प्रस्ताव में कहा कि समिति को और वक्त मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि समिति को अपनी रिपोर्ट संसद के बजट सत्र के पहले सप्ताह में सौंपनी चाहिए. बता दें कि वक्फ बिल की समीक्षा के लिए गठित JPC का कामकाज शुरू से ही सुचारू नहीं रहा. हर बैठक में दोनों पक्षों के बीच काफी हंगामा और तीखी बहस होती रही है. मोदी सरकार का दावा है कि इस बिल के पास हो जाने के बाद वक्फ बोर्ड की शक्तियां पहले के तुलना में और पारदर्शी हो जाएंगी. हालांकि, इसके बाद भी बीजेपी को अपने सहयोगियों का भी समर्थन नहीं मिल रहा है.
Ayurvedic Diet For Winter: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक टिप्स!
एनडीए में शामिल जेडीयू और टीडीपी भी इसे अभी टालने की सलाह दे रहे हैं. 24 नवंबर को पटना में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सीएम नीतीश कुमार को बिल का समर्थन ना करने की अपील करते हुए सियासी धमकी दी है. मुस्लिम समाज की अगली बैठक आंध्र प्रदेश में होने वाली है. बिल को टालने की ये भी एक बड़ी वजह है.
