Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 9:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विनेश फोगाट: वजन कम करने के लिए खून निकाला, बाल काटे मगर सफलता भी मिली

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई किया गया है. 50 किलो वर्ग के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वालीं विनेश फोगाट का वजन ओलंपिक में तय मानकों से अधिक पाया गया था. इसको देखते हुए उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया है. विनेश फोगाट का वजन मंगलवार रात 2 किलो ज्यादा पाया गया था. उनका वेट 52 किलो था. स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक विनेश फोगाट ने अपना वजन कम करने के लिए बाल और नाखून तक काट लिए. उन्होंने खून भी निकाला लेकिन वह फिर भी 50 किलो, 150 ग्राम तक ही पहुंच पाईं और देश की गोल्ड मेडल की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

क्या खून निकालने से वजन कम होता है?

सफदरजंग अस्पताल में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग में एचओडी प्रोफेसर डॉ. जुगल किशोरबताते हैं कि ब्लड निकालने या ब्लड डोनेट करने से वजन कम हो सकता है, लेकिन यह कुछ घंटे के लिए ही होता है. उदाहरण के तौर पर अगर खून निकाला और तुरंत वजन नापा तो एक यूनिट खून निकालने से 300 से 400 ग्राम वजन कम हो सकता है, लेकिन अगर आज ब्लड डोनेट किया और कल वजन नापा तो वजन में कोई कमी नहीं आएगी.

ब्लड निकालने से वजन क्यों कम होता है?

दिल्ली में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कवलजीत सिंह बताते हैं कि जब आप ब्लड डोनेट करते हैं तो इसमें शरीर से कैलोरी बर्न होती है. शरीर नया खून बनाने और रेड बल्ड सेल्स का निर्माण करने के लिए एनर्जी का काफी यूज करता है. इससे कैलोरी बर्न होती है और वजन कम होता है, लेकिन यह कुछ ही घंटों के लिए रहता है. जैसे ही शरीर में ब्लड फिर से बन जाता है तो वजन पहले जितना ही हो जाता है.

डॉ किशोर कहते हैं क वजन कम करने के लिए खून निकलाना बेहतर विकल्प भी नहीं है. ऐसा करना भी है तो यह डॉक्टरों की निगरानी में होना चाहिए. खून निकालने से शरीर पर असर पड़ सकता है. इससे तबीयत बिगड़ने का भी रिस्क होता है.

डॉ किशोर बताते हैं कि ब्लड निकालने के बाद व्यक्ति को कुछ लिक्विड डाइट देते हैं ताकि डिहाइड्रेशन न हो. लेकिन अगर किसी ने पानी या जूस नहीं पिया तो फिर डिहाइड्रेशन हो सकता है. इससे तबीयत बिगड़ जाती है.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर