Explore

Search
Close this search box.

Search

October 15, 2024 6:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

Video: अंबानी परिवार ने गरीब परिवारों से जुड़े 50 से अधिक जोड़ों की शादी कराई, शादी देख भावुक हुईं नीता अंबानी, कहा- मां जैसी खुशी हो रही

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्‍ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के पहले का समारोह देख पूरी दुनिया दंग थी और अब शादी समारोह की शुरुआत भी अलग अंदाज में हुई है. अंबानी परिवार ने वंचित परिवारों की 50 गरीब कन्‍याओं का सामूहिक विवाह कराया. इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भावुक हो गईं. उन्‍होंने कहा कि इन जोड़ों को देखकर एक मां जैसा अहसास हो रहा है.

सामूहिक विवाह संपन्‍न होने के बाद नीता अंबानी ने कहा, ‘आज इन सभी जोड़ियों को देखकर बहुत ही आनंद हो रहा है. मैं एक मां हूं और एक मां को बहुत खुशी होती है अपने बच्चों को शादी करते देखकर. आज से राधिका और अनंत के शुभ लगन के सारे उत्सव शुरू हो रहे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आई हूं, इनका जीवन सुखमय हो.’

 

 

 

सामूहिक विवाह के दौरान पूरा अंबानी परिवार मौजूद रहा.

‘हमारे लिए भगवान हैं नीता अंबानी’
सामूहिक विवाह में शामिल हुईं गरीब कन्‍याओं के परिवारों ने अंबानी परिवार का आभार जताया और शुक्रिया कहा. शादी में शामिल होने वाले लोगों का कहना था कि आज बहुत खुशी है. हमने कभी सपने में भी नही सोचा था कि ऐसी शादी हो पाएगी. हमें सोना चांदी और बहुत कुछ तोहफा मिला है, इतने बड़े लोगों का आशीर्वाद मिला है. नीता अंबानी हमारे लिए भगवान बनकर आई हैं.

मुंबई से 100 किलोमीटर दूर से आए जोड़े
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी की रस्मों की शुरुआत गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह से हुई. वंचित परिवारों से जुड़े 50 से अधिक जोड़े मुंबई से 100 किलोमीटर दूर पालघर से आए थे. सामूहिक विवाह का आयोजन रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में किया गया. इस सामूहिक विवाह में वर व वधू पक्ष के करीब 800 लोग शरीक हुए. इस मौके पर अंबानी परिवार ने ऐसे कई सामूहिक विवाह करवाने का संकल्प लिया. नव विवाहितों को अंबानी परिवार ने शुभकामनाएं दी.

Anant Ambani radhika merchant Wedding, Anant Ambani radhika merchant Wedding date, Anant Ambani wedding, radhika merchant wedding, अनंत अंबानी की शादी, राधिका मर्चेंट की शादी, सामूहिक विवाह

सामूहिक विवाह के दौरान नीता और मुकेश अंबानी.

क्‍या-क्‍या मिला तोहफा
अंबानी परिवार की ओर से प्रत्येक जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी और नाक की लौंग सहित सोने-चांदी के कई आभूषण भेंट किए गए. इसके अलावा, प्रत्येक दुल्हन को ‘स्त्रीधन’ के रूप में 1 लाख 1 हजार रुपये का चेक भी दिया गया. प्रत्येक जोड़े को एक वर्ष के लिए पर्याप्त किराने और घरेलू सामान भी उपहार में दिए गए, जिसमें 36 प्रकार की आवश्यक वस्तुएं जैसे बर्तन, गैस स्टोव, मिक्सर, गद्दे, तकिए आदि शामिल थे.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर