एमपी और छत्तीसगढ़ के बाद आज राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर फैसला होगा। इससे पहले प्रदेश में लोगों के बीच यह जानने की जोरदार उत्सुकता है कि आखिरकार राजस्थान में बीजेपी किसको कमान सौपेगी। माना जा रहा है कि राजस्थान में भी सीएम की कुर्सी पर बैठने का नए चेहरे को ही मौका मिलेगा। जिसका खुलासा होने ही वाला है। इसी बीच यह खबर है कि राजस्थान में सीएम और मंत्रिमंडल तय होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह 14 या 15 दिसंबर तक हो जाएगा। ऐसा इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि 16 दिसंबर से खरमास शुरू होने जा रहा है। हिंदू रीति के अनुसार इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। राजस्थान मे सीएम दावेदारों की लिस्ट लंबी है। 8 से ज्यादा सीएम कैंडिडेट्स को लेकर चर्चा है। इनमें दिया कुमारी , राज्यवर्धन राठौड़ , गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्वनी वैष्णव और डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का नाम प्रमुख है। इसी तरह सुनील बंसल और ओम माथुर बीजेपी दौड़ में है। लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी एक बार फिर से एमपी-छत्तीगढ़ की तरह चौंकानेवाला फैसला ले सकते हैं।
