Explore

Search

February 17, 2025 12:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

Vandebharat Train: इस स्टेशन को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास लेवल का…….’जयपुर से Railway चलाएगी नई वंदेभारत ट्रेन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में जल्द ही दो नई वंदेभारत ट्रेन शुरू होने वाली है. इस ट्रेन के चलने से ट्रेन यात्रियों को काफी अधिक फायदा होगा. नई वंदेभारत ट्रेन जयपुर से जोधपुर और उदयपुर से अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी. इसके अलावा यात्राओं की सुविधा के लिए जयपुर के गांधीनगर स्टेशन और जैसलमेर रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनाए जाएंगे. ये दोनों स्टेशनों को हाईटेक बनाने के लिए चार महीने का समय लगेगा. इन दोनों स्टेशनों का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्माण किया जा रहा है.  बता दें, कि जयपुर से जोधपुर और उदयपुर से अहमदाबाद के बीच वंदेभारत ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को बहुत फायदा होगा

जानें देश में कहां कितने मामले……..’भारत में फैल रहा चीन का खतरनाक HMPV, नागपुर में मिले 2 नए केस…….

इस समय शुरू होगी वंदेभारत ट्रेन 

आपको बता दें कि राजस्थान में 10 नई वंदेभारत ट्रेन शुरू की जाएंगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फरवरी के आखिरी में या अगले महीने के पहले सप्ताह में जयपुर से जोधपुर व उदयपुर से अहमदाबाद के बीच एक-एक वंदेभारत ट्रेन चलेगी. इसके अलावा खातीपुरा में बन रहे मेंटेनेंस डिपो का काम भी जारी है. जिससे इस डिपो के निर्माण को गति मिलेगी. यह इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद जयपुर के खातीपुरा स्टेशन से ही वंदेभारत समेत अन्य ट्रेनों का मेंटेनेंस हो सकेगा.

बोर्ड को भेजेंगे डीपीआर फिर काम शुरू

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने मुख्यालय में बजट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया, कि जयपुर में रिंग रेलवे के लिए डीपीआर बनाई जा रही है. वो जल्द पूरी हो जाएगी फिर उसे बोर्ड में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि जोन में विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है. केवल गंगापुर-दौसा सेक्शन ही रहा है, वो भी इस वर्ष पूरा हो जाएगा. जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के भार को खत्म करने के लिए खातीपुरा स्टेशन से मेल-सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से शुरू किया जाएगा.

यात्रियों को होगा फायदा 

जयपुर से जोधपुर और उदयपुर से अहमदाबाद के बीच वंदेभारत ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को बहुत फायदा होगा. एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण कम समय में यात्री लंबी दूरी तय कर सकेंगे. वहीं, जयपुर और उदयपुर से ये ट्रेन शुरू होने से यहां से सीधे अहमदाबाद जा सकेंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर