Explore

Search

June 16, 2025 3:06 pm

वैभव सूर्यवंशी को मिली ये खास जिम्मेदारी…….’CSK के आयुष म्हात्रे बने कप्तान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत की अंडर 19 टीम इंग्लैंड दौरे पर अगले महीने जाएगी और इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को टीम में मौका मिला है और इस टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे बने हैं जो कि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं. टीम इंडिया का ये दौरा 24 जून से शुरू होगा जिसमें एक 50 ओवर का वॉर्मअप मैच तो खेला ही जाएगा साथ ही इसमें पांच मैचों की वनडे सीरीज और दो मल्टी डे मैच भी होंगे. आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी पर फैंस और एक्सपर्ट्स की खास नजरें होंगी क्योंकि ये दोनों आईपीएल में कमाल करने में कामयाब रहे हैं और इन्हें आने वाले वक्त का स्टार भी माना जा रहा है.

तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……

आईपीएल में छा गए वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ही आईपीएल में कमाल कर दिया. 14 साल के इस खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 36 की औसत से 252 रन निकले. इस दौरान सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट 206 से ज्यादा का रहा जो कि आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा है. सूर्यवंशी ने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए. इस खिलाड़ी ने 24 सिक्स और 18 चौके जड़े. अब अंडर 19 टीम के लिए खेलते हुए भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. यहां भी वो ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

आयुष म्हात्रे का आईपीएल में प्रदर्शन

आयुष म्हात्रे की बात करें तो इस खिलाड़ी ने भी अपने पहले ही आईपीएल में कमाल किया हुआ है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहा है जिसमें वो 34.33 की औस तसे 206 रन बना चुके हैं. म्हात्रे का स्ट्राइक रेट भी 187 से ज्यादा का है और उनके बल्ले से 8 छक्के और 28 चौके निकल चुके हैं. म्हात्रे और आयुष म्हात्रे का असली लक्ष्य अगले साल होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलना और टीम इंडिया को जिताना है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर