Explore

Search

February 17, 2025 12:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

UPSC 2025: पिछले साल की तुलना में घटेंगे IAS, IPS के पद………’यूपीएससी में घट गई वैकेंसी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

UPSC 2025, UPSC CSE Prelims 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्‍जाम (Civil Services Exam 2025) के लिए जो नोटिफ‍िकेशन जारी किया है, उसमें पिछले साल की तुलना में पदों की संख्‍या कम है. इस साल 2025 के लिए सिर्फ 979 पदों पर भर्तियां होनी हैं, ज‍बकि पिछले साल वैकेंसी की संख्‍या 1056 थी. इस साल कुल 77 वैकेंसी कम है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 2025 में आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे पदों पर कम भर्तियां होंगी, हालांकि यह तभी कंफर्म होगा. जब यूपीएससी वैकेंसी के पदों की डिटेल्‍स जारी होगी. इस साल जो वैकेंसी जारी की गई है. उसमें 979 पदों में से 38 पद पीडब्‍ल्‍यूडी उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित है.

Hair Day & Cancer: क्या हेयर डाई और स्ट्रेटनिंग से हो सकता कैंसर…….’हेयर ट्रीटमेंट और कैंसर के बीच क्या संबंध है…..

कब तक कर सकते हैं अप्‍लाई

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया है. सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है. यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा. बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 है. अगर आपको इन पदों पर आवेदन करना हो, तो आखिरी तारीख से पहले अप्‍लाई कर दें.

25 मई को होगी परीक्षा

यूपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्‍स परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा. एग्‍जाम सेंटर को लेकर यूपीएससी ने फर्स्‍ट एप्‍लाई फर्स्‍ट अलॉट की पॉलिसी लागू की है. इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आप यूपीएससी सिविल सर्विसेज के लिए पहले आवेदन करते हैं, तो आपने एग्‍जाम सेंटर के लिए जिस शहर का चुनाव किया है. उसके मिलने के चांसेज ज्‍यादा होंगे.

किस साल कितनी वैकेंसी

यूपीएससी ने इस साल भले ही सिवलि सर्विसेज एग्‍जाम के लिए 979 पदों पर भर्तियां निकाली हों, लेकिन 2024 में 1056 पदों पर वैकेंसी थी. इसी तरह बात 2023 की करें तो यूपीएससी ने 1105 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. 2022 में 1022 पदों पर वैकेंसी थी, जबकि 2021 में 712 पदों के लिए ही वैकेंसी निकाली गई थी. इसी तरह 2020 में 836, 2019 में 927, 2018 में 812, 2017 में 1058, 2016 में सबसे अधिक 1209 पदों पर वैकेंसी निकली थी. वर्ष 2015 में 1164 पदों पर भर्तियां हुई.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर