UP Weather 29 December 2024: पश्चिमी विक्षोभ से शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर जिले शनिवार को बारिश से सराबोर रहे। पीलीभीत में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। महोबा में वज्रपात से एक परिवार के चार लोग,ललितपुर में महिला गंभीर रूप से झुलस गई। शनिवार को सुबह से शाम तक प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नजीबाबाद में 6.6 मिलीमीटर दर्ज की गई। लखनऊ और आसपास के इलाकों में शनिवार को बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हुई। शहर का अधिकतम पारा 24.1, न्यूनतम 15.2 डिग्री दर्ज हुआ। बुन्देलखंड समेत मध्य यूपी में शनिवार सुबह से कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। महोबा और झांसी में दोपहर बाद ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। बारिश और तेज सर्द हवाओं से पारे में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ शाम तक कमजोर पड़ गया। हवा में नमी से पश्चिमी यूपी में घना कोहरा तो मध्य-पूर्वी यूपी में हल्की धुंध रहेगी। लखनऊ में रविवार को बादल छाए रहने के आसार है।
Orange Peel For Skin: संतरे के छिलके डबल हो जाएगा त्वचा का निखार!
ट्रिपल मौसमी चक्र के बीच फंसे मौसम में प्रदेश में कई स्थानों पर अच्छी तो कहीं हल्की बारिश हुई। कई जिलों में बूंदाबांदी ही हुई। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हल्की बदली रहेगी लेकिन फिलहाल सर्दी नहीं बढ़ेगी। चक्रवातों ने दिसंबर महीने में पसीना छुड़ा दिया है। शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बदली रही।
72 घंटों बाद सर्दी पड़ने का अनुमान
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक का कहना है कि 48 से 72 घंटों के बाद मैदानी क्षेत्रों की ठंडक तय हो सकेगी। अब तक की स्थितियों के अनुसार तापमान गिरेंगे और उत्तर-पश्चिमी हवाओं से सर्दी बढ़ेगी। पश्चिमी विक्षोभ फिर आ रहा है। यदि यह ताकतवर रहता है तो फिर तापमान चढ़ेगा। सर्दी लंबी चलने की संभावना दिख रही है लेकिन शीतलहर के दिन कम हो जाएंगे। सर्दी के दिनों में तापमान सामान्य से अधिक हैं। यह अलार्मिंग है।
बादलों के कारण बदलाव
कानपुर नगर में न्यूनतम पारा 11.4 से बढ़कर 12.6 डिग्री पहुंच गया। बिजनौर की रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 9.8 रहा। प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में रात का पारा 10 डिग्री से अधिक रहा। गोरखपुर में 10.1, कुशीनगर में 10.3, बहराइच में 11.6, गौतमबुद्ध नगर में 12.4 डिग्री रहा। प्रयागराज में न्यूनतम पारा 16.6, फतेहपुर में 16.3, गाजियाबाद में 15.5, हरदोई में 15.5, लखनऊ में 15.2 डिग्री रहा।
लंबे समय तक बिना सिर ढके न घूमें
डॉ मनीष के अनुसार, 30 फीसदी मामले सर्दी में लंबे समय तक बिना सिर ढके घूमने और नशे का सेवन की वजह से है। बीपी, शुगर की नियमित दवा खाएं, सुबह के वक्त टहलने से परहेज करें। शारीरिक गतिविधियां करते रहना फायदेमंद है।
सर्दी में आराम दे रहा दिमाग को तकलीफ
कानपुर के सर्वोदय नगर के 55 वर्षीय व्यक्ति को सप्ताहभर पहले ब्रेन स्ट्रोक पड़ा। जांच के दौरान बीपी, शुगर पीड़ित होने के साथ सर्दी में शारीरिक गतिविधियां न करने की बात सामने आई। डॉक्टरों ने मौजूदा हालत का कारण भी इसे ही माना। वहीं कानपुर देहात के 60 वर्षीय बुजुर्ग को भी ब्रेन स्ट्रोक से जूझना पड़ा। डॉक्टरों ने इनके मामले में भी यही लापरवाही पाई। सर्दी बढ़ने पर ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में पांच गुना तक इजाफा हुआ है। खासकर महीने भर में 450 मरीज 35-60 साल की आयु वाले हैलट पीजीआई के न्यूरो विभाग पहुंचे हैं। एक माह पहले इनकी संख्या 85-90 के इर्द-गिर्द थी। हैलट पीजीआई के प्रभारी डॉ मनीष सिंह के अनुसार, सर्दी में आरामतलबी और नियमित रूप से बीपी, शुगर की दवा न लेना खतरनाक साबित रहा है। इलाज को आने वाले 70 फीसदी मरीजों की तकलीफ का कारण यही है।
बारिश से हल्का बढ़ा पारा
आगरा में 19, बिजनौर में 20, मुजफ्फरनगर में 49, अलीगढ़ में 9, बरेली में 3 और कानपुर में एक मिमी से अधिक वर्षा हुई। इसने दिन के तापमान में कमी ला दी। कानपुर में बेहद कम बारिश के कारण पारा 25.2 डिग्री रहा। हरदोई और कन्नौज में दिन का तापमान 24 डिग्री रहा। बागपत में 15.8, गौतमबुद्ध नगर में 14.7, जौनपुर में 18.8, मेरठ 16 और मुजफ्फरनगर 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि इन्हीं जनपदों में 24 घंटे पहले तक दिन का पारा 27 से 29 डिग्री या अधिक रह चुका है।
प्रयागराज में कंपकंपी बढ़ी
पूस में शनिवार को सुबह से हुई सावन सी बारिश ने प्रयागराज में कंपकंपी बढ़ा दी। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में आए बदलाव से अधिकतम तापमान में 10.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। शुक्रवार को प्रयागराज प्रदेश में सबसे गर्म था, लेकिन 24 घंटे में ही बारिश शुरू हो गई। इससे शनिवार को दिन का तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बारिश के कारण शहर से संगम तक लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सुबह से लेकर शाम तक बादल छाए रहे। शाम होते ही शीतलहर चलने लगी। सड़कों पर कोहरे से दृश्यता घट गई। यातायात में परेशानी हुई।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आकाश मिश्रा ने बताया कि जिले में दो 2.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम ताममान में और गिरावट हो सकती है। ठंड के असर को देखते हुए रैन बसेरों के सामने और चौराहों पर जगह-जगह लोग अलाव के पास बैठे रहे।
![Geetika Reporter](https://secure.gravatar.com/avatar/c0a08669066212514c6ebaeb296526eb?s=96&r=g&d=https://sanjeevnitoday.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)