auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 4:07 am

जानिए क्या है मामला……..’Air India पर भड़के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Air India: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एयर इंडिया पर भड़क गए हैं। उन्होंने भोपाल से दिल्ली के सफर के दौरान फ्लाइट में हुए दिक्कत को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट किया है।

इसमें उन्होंने बताया कि, उन्हें टूटी हुई सीट और अंदर से धंसी हुई सीट दी गई जो बैठने में बेहद तकलीफदायक था। इसी को लेकर उन्होंने एयर इंडिया से कई सवाल भी पूछा है।

घी को गलत तरीके से खा रहे हैं लोग……..’दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल, कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक…..

जानिए शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि, आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है।

मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।

उन्होंने आगे बताया कि, जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।

अच्छी सीट पर क्यों नहीं बैठे शिवराज सिंह चौहान?

उन्होंने आगे कहा कि, सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।

मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?

‘फिर भी बेहतर नहीं हुई सेवा’

मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

वहीं अब इस मामले पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा है कि, मोदी सरकार ने हर सेक्टर का भट्ठा बैठा दिया है.

• रेल में यात्री परेशान हैं
• प्लेन में यात्री परेशान हैं

लोग शिकायत करते रहते हैं, वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती.

अब शिवराज जी को दिक्कत हुई है तो ट्वीट कर रहे हैं, हो सकता है इसपर एक्शन भी लिया जाए.

लेकिन हालात सुधरने वाले नहीं हैं, क्योंकि कोई भी सिस्टम ऊपर से ठीक होता है.

और ऊपर तो ‘सब चंगा सी’ का ढोल पीटने से ही फुर्सत नहीं. लोग परेशानी झेलते हैं

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login