Explore

Search

January 17, 2025 9:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

Twinkle Khanna: 50 की उम्र में की मास्टर्स, खुशी से उछल पड़े पति Akshay Kumar, बोले- तुम सुपरवुमन हो

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अक्षय खन्ना की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। आखिर उनकी पत्नी और मशहूर राइटर ट्विंकल खन्ना मास्टर्स कर लिया है। पूर्व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने 50 साल की उम्र में यह किया है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। अक्षय भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्होंने ट्विंकल को ‘सुपरवुमन’ बताया और गर्व महसूस किया। ट्विंकल खन्ना ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से मास्टर्स डिग्री हासिल कर ली है।

Akshay Kumar ने Twinkle Khanna के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें ट्विकंल ने ग्रीन कलर की साड़ी और उसके साथ ग्रेजुएशन गाउन पहना हुआ है। अक्षय और ट्विंकल चहकते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय ने पत्नी के इस अचीवमेंट की खबर धूमधाम से फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने पढ़ाई के प्रति ट्विंकल के डेडिकेशन की भी तारीफ की।

ट्विंकल खन्ना पर अक्षय को गर्व, यूं जाहिर की खुशी

अक्षय ने लिखा, ‘दो साल पहले, जब तुमने मुझसे कहा था कि तुम फिर से पढ़ाई करना चाहती हो, तो मुझे हैरानी हुई कि क्या सच में तुम इसे लेकर सीरियस हो? लेकिन जिस दिन मैंने देखा कि तुम इतनी कड़ी मेहनत कर रही हो। घर और करियर के साथ-साथ मुझे और पूरी स्टूडेंट लाइफ भी जी रही हो, तो मुझे आश्चर्य हुआ। मुझे पता था कि मैंने एक सुपरवुमन से शादी की है।’

Indigo flight: रशियन मॉडल ने बताई इंडिगो फ्लाइट की असली कहानी, आखिर क्‍या हुआ प्‍लेन के अंदर

काश मैं इतना पढ़ा होता कि…’

अक्षय ने आगे लिखा, ‘आज तुम्हारे ग्रेजुएशन पर, मैं भी चाहता हूं कि काश मैंने थोड़ी और पढ़ाई की होती, ताकि मेरे पास भी इतने ज्यादा शब्द होते कि मैं तुम्हें बता पाता कि तुम पर कितना गर्व है टीना। बधाई हो और मेरा सारा प्यार।’

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर