एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ऐसी हसीना हैं, जो नैचरल ब्यूटी की मालकिन हैं। चाहे ग्लैमरस लुक हो या नॉन-ग्लैमरस, सभी में वो अपने हुस्न से दिल चुरा लेती हैं। ऐसा ही एक लुक तब वायरल हुआ था, जब तृप्ति ने गहरे गले का ब्लाउज पहनकर अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर की थीं।तृप्ति डिमरी वैसे तो अब तक कई बार अभिनय करती दिखाई दे चुकी हैं, लेकिन उन्हें जिस तरह की पॉप्युलैरिटी फिल्म एनिमल में अपने किरदार से मिली, वैसी पहले नहीं हासिल हुई।
हालांकि, ये अलग बात है कि ये बाला काफी समय से ही अपनी ब्यूटी और स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाती आ रही है। सोशल मीडिया पर उनके ऐसे-ऐसे फोटोज मौजूद हैं, जो लोगों का दिल पलभर में चुरा लेने का दम रखते हैं।कुछ ऐसी ही तस्वीरें साल 2022 में सामने आई थीं। इस साल 25 अक्टूबर के दिन तृप्ति ने ऐसी पिक्स साझा की थीं कि उनमें अदाकारा की खूबसूरती देख न जाने कितने लोग फिदा हो गए थे।25 अक्टूबर 2022 को तृप्ति ने अपने सोशल अकाउंट पर अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें उन्हें पारंपरिक परिधान साड़ी को बड़े ही ग्लैमरस तरीके से पहने और ब्लाउज के दम पर हॉटनेस का लेवल बढ़ाते देखा गया था।
इन फोटोज में तृप्ति को सफेद रंग की साड़ी पहने देखा जा सकता था। इसका पूरा कपड़ा शीयर था। इस वजह से ये जबरदस्त टीजिंग इफेक्ट क्रिएट कर रही थी। साड़ी पर ओवरऑल फ्लोरल सीक्वन और क्रिस्टल वर्क किया गया था। ये वर्क कपड़े की खूबसूरती को दोगुना कर रहा था।
बैकलेस ब्लाउज ने बढ़ाया टेंपरेचर
एक ओर टीज करती साड़ी थी, तो दूसरी ओर हॉट लुकिंग ब्लाउज। तृप्ति ने सीक्वन वर्क से सजा ब्लाउज पहना था, जिसमें पीछे बैकलेस डीटेलिंग दी गई थी। इसकी स्ट्रैप्स को भी बेहद पतला रखा गया था। इस वजह से ये ब्रा जैसा लुक क्रिएट कर रहा था।इतना बोल्ड होते हुए भी ये ब्लाउज किसी एंगल से भी चीप वाइब नहीं दे रहा था। बल्कि ये तो हसीना बाला के हुस्न में हॉटनेस का जबरदस्त तड़का लगा रहा था।
फ्लॉलेस ग्लैम लुक
शीयर साड़ी, ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज, स्टडिड ईयररिंग्स, वेवी हेयर और न्यूड मेकअप, तृप्ति के लुक से जुड़ी छोटी-छोटी डीटेल्स भी एकदम परफेक्ट थी। यही वजह है कि ये उन्हें एकदम फ्लॉलेस ग्लैम लुक दे रहा था। इसलिए तो लोगों ने जब ये फोटो देखे थे, तो तारीफों की जमकर बारिश कर डाली थी।