Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनावों के रुझानों में जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. हेमंत सोरेन एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को एक बार फिर से विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा. हालांकि, यह सिर्फ रुझान हैं, फाइनल नतीजों के लिए अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा. ‘झारखंड फतह’ के लिए बीजेपी के प्रदेश स्तरीय नेताओं से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक ने खूब पसीना बहाया था.
पार्टी के फायरब्रांड नेताओं की ओर से बांग्लादेशी घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाकर वोटों का ध्रुवीकरण करने की पूरी कोशिश की गई थी. भगवा पार्टी की ओर से ‘बंटोगे तो कटोगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे लिखकर जगह-जगह पोस्टर लगाए थे. लेकिन रुझानों से तो साफ है कि बीजेपी ने इस बार चुनाव में जो भी मुद्दे उठाए थे, जनता को पूरी तरह से नकार दिया है. पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड की जनता को इस तरह की पॉलिटिक्स पसंद नहीं आई है.
रुझानों में इंडिया ब्लॉक में शामिल जेएमएम को 29, कांग्रेस को 14, राजद को 5 और सीपीआईएम को एक सीट पर मिलती रही है. तो वहीं एनडीए खेमे से बीजेपी 27, आजसू और लोजपा-रामविलास एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं. हेमंत सोरेन को मइया योजना का लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. इस बार पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों ने जमकर मतदान किया था. इससे साफ है कि हेमंत सोरेन को महिलाओं ने बचा लिया है.