Yamuna Expressway Toll Fee: नोएडा से आगरा जाने का सफर अब महंगा होने वाला है. 1 अक्टूबर से टोल टैक्स में बदलाव होने जा रहा है. इससे यमुना एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों को ज्यादा कीमत अदा करनी होगी. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 165 किलोमीटर लंबे मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए नए टोल रेट की घोषणा की है. इस टोल टैक्स में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
यमुना एक्सप्रेसवे का बढ़ा किराया
YEIDA ने सभी तरह के वाहनों पर लगने वाले नए टोल रेट की घोषणा कर दी है. नई दरों के मुताबिक हल्के वाहनों, कार और जीप के यमुना एक्सप्रेसवे से गुजरने पर 2.95 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से देने होंगे. इससे पहले इन वाहनों पर टोल टैक्स 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर लगाया जाता था.
टू-व्हीलर्स पर पहले टोल टैक्स 1.25 रुपये प्रति किलोमीटर लगाया जाता था. वहीं अब 1 अक्टूबर से दो पहिया वाहनों से 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टैक्स लिया जाएगा. यमुना एक्सप्रेसवे ही भारत के उन कुछ एक्सप्रेसवे में शामिल है, जहां टू-व्हीलर्स पर भी टोल टैक्स लगाया जाता है.
नोएडा से आगरा जाने पर कितना टोल टैक्स?
यमुना एक्सप्रेसवे पर कार या जीप से जाने पर एक तरफ का किराया करीब 500 रुपये होगा. वहीं टू-व्हीलर के लिए ये किराया 250 रुपये के करीब हो सकता है. यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स के बढ़ने पर YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा कि साल 2021-22 से ही जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड, जो कि इस एक्सप्रेसवे के टोल ऑपरेटर हैं, टोल टैक्स में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. लेकिन आम जनता के फायदे को देखते हुए हम उन्हें बार-बार मना कर रहे थे.
अरुण वीर सिंह ने आगे कहा कि पिछले तीन सालों से टोल फी में कोई इजाफा नहीं किया गया था. लेकिन देखा जाए तो अब की गई 12 फीसदी की बढ़ोतरी हर साल के हिसाब से औसतन 4 फीसदी बढ़ाई गई है.