Explore

Search

January 15, 2025 3:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Train Cancelled: इस रूट की 14 से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई का बदला समय; 29 जून से 8 जुलाई के बीच बड़ा ब्लॉक….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
Train Cancelled: ये छह ट्रेनें लगातार रद्द

> 4 से 6 जुलाई तक एलटीटी से ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 6 से 8 जुलाई तक ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 4 से 6 जुलाई तक पुणे से ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 6 से 8 जुलाई तक हावड़ा से ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

> 6 जुलाई तक एलटीटी से ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 8 जुलाई तक शालीमार से ट्रेन नंबर 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Train Cancelled: 8 ट्रेनें एक-एक दिन कैंसिल

> 4 जुलाई को पोरबंदर से ट्रेन नंबर12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 6 जुलाई को शालीमार से ट्रेन नंबर 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 6 जुलाई उदयपुर से ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
> 7 जुलाई को शालीमार से ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 5 जुलाई को पोरबंदर से ट्रेन नंबर 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 7 जुलाई को सांतरागाछी से ट्रेन नंबर 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 6 जुलाई को कामाख्या से ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

> 9 जुलाई को एलटीटी से ट्रेन नंबर 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Train Cancelled: देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

> 30 जून को पुणे से 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 30 मिनट, 1 जुलाई को हावड़ा से र 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 1.30 घंटे देरी से रवाना होगी ।

> 30 जून को ओखा से 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से, 1 जुलाई को एलटीटी से 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 1.30 घंटे देरी से रवाना होगी ।

> 5 जुलाई को एलटीटी से 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से और 1 जुलाई को हावड़ा से 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।|

Train Cancelled: पुणे रेलवे में दो दिन ब्लॉक

मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल के पुनतांबा-कान्हेगांव सेक्शन में नॉन इंटरलोकिंग होने से 29 एवं 30 को ब्लॉक लगेगा। इसलिए दो से तीन ट्रेनें बीच में ही समाप्त होंगी।

Bigg Boss OTT 3: में देख आ रहा तरस; गर्लफ्रेंड या शराब किसने बर्बाद किया Ranvir Shorey का करियर….

> 27 जून को हावड़ा से ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस मनमाड एवं साईनगर शिरडी के बीच रद्द रहेगी।

> 9 जून को साईनगर शिरडी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22893 साईनगर शिरडी -हावड़ा एक्सप्रेस साईनगर शिरडी एवं मनमाड के बीच रद्द रहेगी ।

छत्तीसगढ़ में ट्रेन सेवाओं को दिखाने वाले इन्फोग्राफ़िक्स इस प्रकार हैं:
  • – ट्रेन रूट की दूरी: यह बार चार्ट छत्तीसगढ़ में विभिन्न ट्रेन रूट के लिए किलोमीटर में दूरी दर्शाता है।
    – ट्रेन रूट की अवधि: यह बार चार्ट एक ही ट्रेन रूट के लिए घंटों में अवधि दर्शाता है।
    – प्रतिदिन ट्रेनों की संख्या: यह बार चार्ट इन रूट पर प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों की संख्या दर्शाता है।
    – ट्रेनों के प्रकार: यह पाई चार्ट छत्तीसगढ़ में चलने वाली विभिन्न प्रकार की ट्रेनों (एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल) के वितरण को दर्शाता है।
    – ये इन्फोग्राफ़िक्स राज्य में उपलब्ध ट्रेन सेवाओं का व्यापक अवलोकन प्रदान करते हैं।
Train Cancelled
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर