ट्रैफिक पुलिस आए दिन लोगों को ट्रैफिक नियम समझाने की कोशिश में जुटी रहती है. ये नियम लोगों के भले के लिए है, ये समझाने में पुलिस की हालत खराब हो जाती है लेकिन लोग हैं कि इस बात को समझने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं. हजार बार समझाए जाने के बाद भी ट्रैफिक नियम तोड़े जाते हैं. अगर लोग इन नियमों का पालन करते भी हैं तो सिर्फ चालान से बचने के लिए. ऐसे में आज से जयपुर में ट्रैफिक नियमों में कुछ बदलाव किये गए हैं.
अभी तक शहर के लोग चौक-चौराहों पर सिग्नल तोड़कर भाग निकलते थे. अगर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आती थी तो बिना हेलमेट के ही गाड़ी आगे बढ़ा देते थे. लेकिन अब अगर आपको चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आए, तो खुद को खुशनसीब ना समझें. अब बिना ट्रैफिक पुलिस के भी नियम तोड़ने पर आपका चालान कट जाएगा. कैसे? आइये आपको बताते हैं.
एक्सपर्ट्स से जानें फायदे………’Period Pain से हो गया है बुरा हाल? तुरंत राहत दे सकते हैं ये 5 फूड……
आसमान से रखी जाएगी नजर
जयपुर के ट्रैफिक नियमों के इस नए बदलाव की जानकारी खुद ट्रैफिक डीसीपी सागर राणा ने दी. उन्होंने बताया कि जयपुर में पहली बार इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है. इस बार लोगों के ऊपर सीसीटीवी से नहीं बल्कि ड्रोन से नजर रखी जाएगी. इसके लिए एक प्राइवेट कंपनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया गया है. अजमेरी गेट पर अभी ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं. ये ड्रोन पांच किलोमीटर के रेंज तक नजर रख सकती है. जो भी ट्रैफिक नियम तोड़ेगा, ये ड्रोन उसे पकड़ लेगा.
ट्रैफिक नियम टूटने का रिकॉर्ड
बीते कुछ सालों से शहर में ट्रैफिक नियमों के टूटने का रिकॉर्ड ही बनता जा रहा है. जिस हिसाब से शहर में गाड़ियों की संख्या बढ़ी है, उस हिसाब से ट्रैफिक पुलिस की भर्ती नहीं हो पाई है. ऐसे में अब पायलट प्रोजेक्ट के तहत अजमेरी गेट से ड्रोन के जरिये गाड़ियों पर नजर रखने की शुरुआत की जा रही है. ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाली गाड़ियों को स्पॉट करने के साथ ही साथ ये ड्रोन जाम से जुड़ी अपडेट्स भी लोगों को दे सकेगा.