Explore

Search

February 8, 2025 2:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आज थ्री.एस. फाउंडेशन ग्रुप सिकरौदा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सिकरोदा मीना मे शिक्षिका संतोष यादव का किया समान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज गणतंत्र दिवस के अबसर पर आज थ्री.एस. फाउंडेशन ग्रुप द्वारा सिकरोदा मे शिक्षिका संतोष यादव का किया समान किया क्योंकि शिक्षिका के एक प्रयाश से राजकीय प्राथमिक विधालय मे पुताई के लिए लाखों रुपए खर्च किये संतोष ने थ्री.एस. फाउंडेशन ग्रुप सिकरौदा के संस्थापक डॉ. शिव ओम मीना से संपर्क किया तो डॉ शिव ओम ने सुझाव दिया आप ग्रामीणों से संपर्क करो और कुल बजट का 50% इक्कठा करो और अन्य 50% ग्रुप देगा तो मैडम ने स्वम,प्रधानाचार्य धर्मेंद्र बंसल और RAS अधिकारी मनीष जाटव की मदद से 50% इक्कठा किया और फिर उसके बाद अन्य ग्रामीणों ने बड चड़कर पुताई मे हिस्सा लिया और लाखों रुपया की पुताई का और अन्य कार्य भी संम्पन कराये आज ग्रुप के सदस्यों ने माला, स्वफ़ा और सौल उड़ाकर सम्मान मैडम का सम्मान किया और पहले भी ग्रुप द्वारा राज्य स्तर पर चयन एक खिलाडि को भी टेबल कुर्शी भी भेट की और थ्री.एस. फाउंडेशन ग्रुप सिकरौदा के संस्थापक डॉ. शिव ओम मीना ने घोषणा की तीनो स्कूलों की बोर्ड कक्षा 5,8,10 और बारहवी कक्षा तक के सभी प्रथम तीन छात्र छात्राओ को 15 अगस्त को संम्मानित किया जायेगा इस अवसर पर प्रधानाचार्य शधर्मेंद्र बंसल, सरपंच सुनीता मीना ,पूर्व सरपंच प्रत्याशी उदय जाटव , मनीष जाटव और अन्य स्कूल स्टाफ और ग्रामीण उपस्थित रहे और 3S फाउंडेशन द्वारा समय समय पर तीनो स्कूलों के छात्र छात्राओं की समय समय पर मदद की जाती है प्रधानाचार्य बंसल और समस्त स्टाफ् ने थ्री एस फाउंडेशन के समस्त सदस्यों को धन्यबाद ज्ञापित किया गया ये जानकारी थ्री एस फाउंडेशन के थ्री.एस. फाउंडेशन ग्रुप सिकरौदा के संस्थापक डॉ. शिव ओम मीना ने दी

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर