Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 9:33 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

चीन पर पड़ेगा सीधा असर……….’बिजनेस टाइकून Ratan Tata के इस कदम से भारत में बढ़ेगा रोजगार…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रतन टाटा की रणनीतिक योजना ने एप्पल के उत्पादन के भविष्य और भारत के रोजगार बाजार को नया आकार देना शुरू कर दिया है, तकनीकी दिग्गज द्वारा धीरे-धीरे चीन से अपने परिचालन को वापस लेने के साथ, भारत iPhone उत्पादन के लिए नए केंद्र के रूप में उभर रहा है. इस बदलाव से भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर लाभ मिलने की उम्मीद है.
भारत में एप्पल के साथ सीधे काम करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1.65 लाख हो गई है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक यह आंकड़ा 2 लाख तक पहुंचने वाला है. इनमें से लगभग 70% कर्मचारी महिलाएं होंगी, जो कार्यबल के अंदर लैंगिक समावेशिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

भारत में बड़ा रोजगार

चीन से भारत में एप्पल का स्थानांतरण एक सोची-समझी चाल है. कंपनी ने फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिससे सामूहिक रूप से 1.65 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. टाटा समूह द्वारा विस्ट्रॉन के त्वरित अधिग्रहण ने रोजगार सृजन में तेजी ला दी है और उत्पादन में तेजी आने के साथ ही यह प्रवृत्ति जारी रहने की उम्मीद है.

Small Business Idea: लखपति बन सकते हैं……’बेरोजगारों के लिए लॉटरी है ये बिजनेस आइडिया…..

भारत सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना का लक्ष्य 5 सालों में 2 लाख नौकरियां पैदा करना था. हालांकि, यह लक्ष्य केवल 4 सालों में ही पूरा हो गया है, जो भारत में एप्पल के विस्तार की तेज गति को दर्शाता है. सरकार के अनुमान बताते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में हर नौकरी के लिए, अप्रत्यक्ष रूप से तीन और नौकरियां पैदा होती हैं, जिससे 2025 के अंत तक 6 लाख नौकरियां पैदा होने की संभावना है.

इस वृद्धि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा तमिलनाडु में केंद्रित है, जहां होसुर में टाटा समूह की नई फैक्ट्री अक्टूबर तक आईफोन का उत्पादन शुरू करने वाली है. इस फैक्ट्री में लगभग 50,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है, जिसमें बड़ी संख्या में उत्तराखंड की महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाएंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर