Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 5:46 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Historic building: पानी के बीचो-बीच तैर रहा ये महल! कमाल की है इस ऐतिहासिक धरोहर की खूबसूरती,

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jal Mahal: भारत में कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें हैं, जो बेहद खास और अनोखी हैं. राजस्थान में कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें हैं, जो हजारों साल पुरानी हैं. इन इमारतों को भारत की आन-बान और शान भी कहा जाता है. ऐसी ही एक विरासत इमारत है जल महल. इसे बने हुए 222 साल हो गए हैं लेकिन यह आज भी पहले जैसी ही भव्यता के साथ खड़ा है. जल महल को अंडरवॉटर पैलेस, फ्लोटिंग पैलेस या वॉटर पैलेस जैसे कई नामों से जाना जाता है. इसे राजपूत और मुगल वास्तुकला का सबसे बेहतरीन उदाहरण माना जाता है.

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

अरावली पहाड़ियों के बीच में स्थित, जल महल को मानसागर झील के बीच में स्थित होने के कारण ‘आई बॉल’ के रूप में भी जाना जाता है. इसके अलावा इसे रोमांटिक महल के नाम से भी जाना जाता था. राजा इस महल का उपयोग अपनी रानी के साथ विशेष समय बिताने के लिए करते थे. इसके अलावा इस महल का उपयोग शाही उत्सवों के दौरान भी किया जाता था. 16वीं शताब्दी में, इस महल के निर्माण से पहले भयंकर सूखे के कारण, आमेर के शासक मान सिंह ने आमेर और आमगढ़ की नदी और पानी पर बर्बाद हुए पानी को इकट्ठा करने के लिए एक बांध बनाने का फैसला किया पहाड़ों को एकत्र और संग्रहित किया जाने लगा. इस प्रकार मानसागर झील का निर्माण हुआ. 382 एकड़ में फैली यह झील तीन तरफ उत्तर, पश्चिम और पूर्व में अरावली पहाड़ियों से घिरी हुई है.

इस झील की सुंदरता उस समय के राजाओं के लिए आकर्षण का केंद्र थी और राजा अक्सर नावों से यहां आते-जाते थे. राजा सवाई जय सिंह ने झील के बीच में एक महल बनाने का फैसला किया ताकि वह वहां रह सकें. जयपुर-आमेर रोड पर 4 किमी उत्तर में मानसागर झील के मध्य में स्थित इस महल का निर्माण राजपूत राजा सवाई जय सिंह ने 1799 ई. में करवाई थी. महल मूल रूप से 1699 में बनाया गया था. कई बार इसका नवीनीकरण किया गया है. इसके निर्माण में राजपूत शैली की नावों का उपयोग किया गया था.

महल एक दो मंजिला और चौकोर इमारत है जिसमें मध्ययुगीन महलों के समान मेहराब, बुर्ज, छतरियां और सीढ़ियां हैं. इसकी ऊपरी मंजिल के चारों कोनों पर बुर्ज वाली छतें हैं और केंद्रीय मेहराब संगमरमर के खंभों पर टिके हुए हैं.

जल महल के निर्माण में लाल बलुआ पत्थर का उपयोग किया गया था. महल के टॉप पर बंगाली शैली में बनी एक बड़ी आयताकार छतरी है. इस पांच मंजिला जल महल की सबसे खास बात यह है कि इसकी केवल एक मंजिल ही पानी के ऊपर दिखाई देती है जबकि मान सागर झील बनने के बाद बाकी चार मंजिलें पानी में डूब गईं हैं. यही कारण है कि इसमें कोई गर्मी नहीं है. इसके चार मंजिलें पानी के भीतर हैं और महल का केवल शीर्ष ही दिखाई देता है. ऐसा लगता है कि महल झील के पानी पर तैर रहा है. इस महल से पहाड़ों और झील का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. खासकर चांदनी रात में झील के पानी में यह महल बहुत खूबसूरत दिखता है. जल महल से मान सागर झील और नाहरगढ़ का अद्भुत नजारा दिखता है.
जल महल की नर्सरी में 1 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए हैं, जिनकी दिन-रात देखभाल की जाती है और लगभग 100 माली पेड़-पौधों की देखभाल में लगे हुए हैं. यह नर्सरी राजस्थान की सबसे ऊंची वृक्ष नर्सरी है. अरावली में पौधों, सजावटी पौधों, झाड़ियों की हजारों प्रजातियां हैं. 150 साल पुराने पेड़ों को प्रत्यारोपित करके उन्हें नया जीवन दिया गया है. यहां हर साल खजूर, चाइना पाम और बोगनविलिया जैसे खूबसूरत पौधे रोपे जाते हैं. इस जल महल की नर्सरी में एक लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर