Explore

Search

April 19, 2025 12:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

ये है बड़ा कारण: बैंक वालों को नहीं मिलेगी ईद की छुट्टी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

देश में ईद-उल-फितर का पर्व 31 मार्च को मनाया जाएगा. ऐसे में देश के सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टियां हैं. लेकिन, आरबीआई ने बैंक के कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है. 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का लास्ट दिन है इसलिए RBI ने बैंक कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी है. बैंक ने वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन वित्तीय लेनदेन के प्रोसेस को सही तरीके से मैनेज करने के लिए यह ऐलान किया है.

फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन है. ऐसे में आरबीआई ने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को बैलेंस करने के लिए बैंकों को खोलने का फैसला किया है. पहले सिर्फ मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में बैंक खुलने वाले थे, लेकिन बाद में आरबीआई ने पूरे देश में बैंक खोलने का निर्णय लिया है.

ऑक्सीजन की कमी से इसका क्या संबंध…….’शरीर में कैसे फैलता है कैंसर…….

सभी काम नहीं होंगे

बैंक को 31 मार्च को ईद के दिन खुले तो रहेंगे, लेकिन उस दिन बैंकों में सभी तरीके के काम नहीं होंगे. कुछ तय ट्रांजैक्शन किए जाएंगे. जैसे 31 मार्च को इनकम टैक्स, कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी और जीएसटी से जुड़े पेमेंट होंगे. पेंशन और सरकारी भत्तों के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े पेमेंट ही हो सकेंगे.

डिजिटल पेमेंट चालू रहेगी

ईद के दिन बैंक तो बंद रहेंगे. कुछ ही काम बैंकों में जाकर होंगे. लेकिन, आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और सरकारी टैक्स पेमेंट की सर्विस चालू रहेगी. इन कामों के लिए आपको ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होगी.

1 अप्रैल को भी बंद रहेंगे बैंक

31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन है. क्लोजिंग डे के चलते बैंक खुलेंगे. लेकिन उसके दूसरे दिन यानी 1 अप्रैल को देश के कुछ राज्यों को छोड़कर सभी जगहों पर कामकाज बंद होगा. हिमालय प्रदेश, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और मेघालय में बैंक खुले रहेंगे. बाकी जगहों पर बंद रहेंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर