auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 2:51 pm

आपकी जेब पर ऐसे पड़ेगा असर: रेल किराया से लेकर गैस सिलेंडर तक, 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये 7 बड़े नियम!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

1 July 2025 Rule Changes: 1 जुलाई 2025 से आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई अहम चीजों के नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इनमें रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड और वॉलेट लेनदेन, एटीएम ट्रांजैक्शन, गैस सिलेंडर की कीमत और पैन कार्ड से जुड़ी व्यवस्थाएं शामिल हैं. इन छोटे-छोटे बदलावों का असर आम आदमी के बजट पर बड़ा पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन से नए नियम 1 जुलाई से लागू होंगे और आपको किन बातों का खास ध्यान रखना होगा.

ट्रेन से सफर होगा महंगा

भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से पैसेंजर किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है. कोविड महामारी के बाद यह पहली बार है जब किराया बढ़ रहा है. इसमें नॉन-AC कोच यानी स्लीपर कोच के लिए 1 पैसे प्रति किलोमीटर और AC क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. हालांकि 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए लोकल के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके अलावा 2S क्लास में 0.5 पैसा प्रति किमी बढ़ेगा.

एक्सपर्ट से जानें कौन-से योगासन करें…….’बीपी से लेकर डायबिटीज के मरीज……

Tatkal टिकट बुकिंग का नया तरीका

1 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट या ऐप से Tatkal टिकट बुक करते समय अब नया OTP सिस्टम लागू किया जाएगा. बुकिंग के दौरान आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. जब तक यह OTP नहीं डाला जाएगा, टिकट बुकिंग पूरी नहीं मानी जाएगी.

PAN कार्ड से जुड़ा नया नियम

1 जुलाई के बाद अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आधार नंबर देना और उसका वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा. ये नियम 1 जुलाई से लागू होगा. इससे अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है तो आपको किसी पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र से भी पैन कार्ड बन सकता था, लेकिन अब आधार कार्ड की अनिवार्यता कर दी गई है.

एटीएम से पैसा निकालना हुआ महंगा

1 जुलाई से आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए एटीएम से कैश निकालना महंगा हो जाएगा. बैंक के ग्राहक केवल 3 बार ही फ्री ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. इसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.50 रुपये का चार्ज लगेगा. हालांकि, नॉन-मेट्रो शहरों में यह सीमा प्रति माह 5 ट्रांजैक्शन की होगी.

SBI कार्ड्स पर हवाई दुर्घटना बीमा बंद

एसबीआई कार्ड के कुछ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले एयर एक्सिडेंटल इंश्यूरेंस 15 जुलाई 2025 से बंद हो रहा है. यानी कि SBI Card Elite, Miles Elite और Miles Prime पर मिलने वाला 1 करोड़ का रुपये बीमा अब नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर इन कार्ड्स का इस्तेमाल ट्रैवल के लिए करते हैं, तो यह आपके लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है.

गैस सिलेंडर के दाम भी तय होंगे

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं. इस बार भी 1 जुलाई को घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडरों के दाम घोषित किए जाएंगे. अगर सिलेंडर महंगा हुआ, तो रसोई का बजट गड़बड़ा सकता है.

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के नए नियम

1 जुलाई से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम भी बदलने वाले हैं. नए नियमों के अनुसार, अब HDFC क्रेडिट कार्ड की पेमेंट थर्ड पार्टी ऐप से करने पर लोगों को 1 प्रतिशत चार्ज देना होगा. वहीं यूटिलिटी बिल पेमेंट पर भी अब चार्ज लगेगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com