Explore

Search

June 13, 2025 12:31 am

इन स्टार्स को मिली जगह……’गिल-राहुल को किया बाहर, इस प्लेइंग 11 ने फैंस को चौंकाया……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद इस टूर्नामेंट की बेस्ट XI चुनी है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस XI में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को उन्होंने शामिल नहीं किया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, हालांकि इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है.

टीके पर लिखनी होगी ये चेतावनी……’कोविड वैक्सीन से हार्ट को खतरा!

आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट

आकाश चोपड़ा की आईपीएल 2025 की टीम में आरसीबी के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि एक पंजाब किंग्स का भी है. आकाश चोपड़ा ने ओपनर के रूप में अपनी टीम में विराट कोहली और साई सुदर्शन को शामिल किया है. साई सुदर्शन आईपीएल 2025 के ऑरेंज कप विजेता थे जिन्होंने 15 मैच में 759 रन बनाए थे. दूसरी ओर विराट कोहली ने 15 मैच में 657 रन जड़े थे. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि पूर्व खिलाड़ी ने अपनी टीम में शुभमन गिल को शामिल नहीं किया है. शुभमन गिल का प्रदर्शन भी इस सीजन में धमाकेदार रहा था और उन्होंने 15 मैच में 650 रन बनाए थे. गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर गुजरात टाइटंस की ओपनिंग की जिम्मेदारी अच्छी तरह से संभाली थी.

हालांकि इसके बावजूद शुभमन गिल को टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को भी नहीं चुना है जिन्होंने 13 मैच में 53 के ऊपर के औसत से 539 रन बनाए राहुल ने इस सीजन में ओपनर के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है. चोपड़ा ने नंबर तीन पर जॉस बटलर को टीम में शामिल किया है जबकि नंबर चार पर उन्होंने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को जगह मिली है.

मिडिल ऑर्डर में इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

नंबर पांच पर सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है. बता दें कि, सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 के अपने हर मैच में 25 से ज्यादा रन बनाए. उन्होंने मुंबई इंडियंस के हर मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की. इसके बाद नंबर 6 पर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को रखा है. डेवाल्ड ब्रेविस चेन्नई टीम में रिप्लेसमेंट के रूप में आए थे और उन्होंने बहुत ही कम मैच में अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया.

इसके बाद चोपड़ा ने क्रुणाल पंड्या को टीम में शामिल किया है. क्रुणाल पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. धाकड़ ऑलराउंडर ने इस सीजन में तीन प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीते थे. गेंदबाज के रूप में आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह को जगह दी है जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है. एकमात्र स्पिनर आकाश चोपड़ा ने नूर अहमद को चुना है. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नूर अहमद ने इस सीजन में 14 मैच में 24 विकेट झटके थे और पर्पल कैप की दौड़ में वह दूसरे पायदान पर फिनिश किए.

प्रसिद्ध कृष्णा को भी मिली जगह

आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया है जिन्होंने 15 मैच में 25 विकेट झटके थे और वह पर्पल कैप विजेता थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने इस पूरे सीजन में धमाकेदार गेंदबाजी की थी. टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जॉश हेजलवुड को भी शामिल किया गया है. जॉश हेजलवुड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की थी और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. उन्होंने 12 मैच में 22 विकेट हासिल किए थे. आकाश चोपड़ा ने चार इंपैक्ट खिलाड़ी के विकल्प में लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श, हार्दिक पंड्या, नमन धीर और हरप्रीत बरार को चुना है.

आकाश चोपड़ा की बेस्ट आईपीएल 2025 की XI:

साई सुदर्शन, विराट कोहली, जॉस बटलर, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद, जॉश हेजलवुड, प्रसिद्ध कृष्णा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर