Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 1:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

दिग्‍गज निवेशक ने खोल दिया भेद……..’क्‍या बिटकॉइन में जारी रहेगी तूफानी तेजी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिटकॉइन में पिछले कुछ समय से शानदार तेजी जारी है और अब एक बिटकॉइन का रेट एक लाख डॉलर के करीब हो गया है. आज बिटकॉइन $98,675.62 पर कारोबार कर रही है. पिछले सात दिनों में बिटकॉइन का रेट 7 फीसदी उछला है. अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से तेजी का जो दौर शुरू हुआ था, वो अभी भी जारी है. जेफरीज के वैश्विक प्रमुख (इक्विटी रणनीति) क्रिस्‍टोफर वुड ने भी बिटकॉइन में निवेश किया है. वो अभी इसे बेचना नहीं चाहते. उनका कहना है कि वो तब बिटकॉइन में मुनाफावसूली करेंगे जब बिटकॉइन का भाव 1.5 लाख डॉलर हो जाएगा. इससे साफ है कि इस दिग्‍गज निवेशक को बिटकॉइन में अभी और तेजी आने की संभावना दिख रही है.

क्रिस्टोफर वुड के पास अमेरिकी डॉलर वाले पेंशन फंड के वैश्विक पोर्टफोलियो में 10 फीसदी बिटकॉइन हैं. बिटकॉइन अभी क्रिस वुड के लक्ष्य से करीब 53 फीसदी नीचे कारोबार कर रही है. पेंशन फंड पोर्टफोलियो ने बिटकॉइन में दिसंबर 2020 में जब निवेश किया किया था तब उसकी कीमत 22,779 डॉलर थी. वुड के ग्लोबल लॉन्ग ओनली इक्विटी पोर्टफोलियो में बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेजड फंड का 5 फीसदी हिस्सा है.

Kadha for Pollution Protection: रोज पीने से मिलेगी पूरे परिवार को राहत…….’प्रदूषण का असर खत्म कर देगा ये काढ़ा…….

क्‍या कहना है कि वुड का?

वुड ने अपने ‘ग्रीड ऐंड फियर’ नोट में कहा है कि बिटकॉइन में मुनाफावसूली शुरू करने के लिए 1.5 लाख डॉलर कीमत का अच्छा स्तर है. वुड अभी बिटकॉइन में लगाए पैसे को निकालना नहीं चाहता. वुड का मानना है कि आगे यह 1.5 लाख डॉलर के स्तर तक जाएगी, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में क्रिप्टो के लिए नियामकीय बदलाव का संकेत दिया है. वुड ने लिखा है कि बदलाव होने जा रहा है. यह भी महत्वपूर्ण है कि ट्रंप की ट्रांजिशन टीम के उप-प्रमुख और वाणिज्य मंत्री के तौर पर ट्रंप की पसंद हावर्ड ल्युटनिक भी बिटकॉइन और क्रिप्टो समर्थक है.

एक साल में 164 फीसदी रिटर्न

इस बीच, बिटकॉइन ने पिछले एक साल में 164 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. सालभर पहले इसकी कीमत 37,000 डॉलर थी जो अब 98,675 डॉलर पर पहुंची है. कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद वुड नहीं मानते कि बिटकॉइन सोने का विकल्प बन सकती है। हालांकि सोने की कीमतें साल 2023 की शुरुआत से येन, रेनमिबी, यूरो और स्विस फ्रैंक के मुकाबले क्रमश: 73 फीसदी, 54 फीसदी, 50 फीसदी और 40 फीसदी चढ़ी हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर