Explore

Search

March 26, 2025 5:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नशा मुक्त करौली के लिए सर्वममाज हुआ एकजुट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

करौली को नशा मुक्त बनाने के लिए सर्वसमाज द्वारा सामूहिक संगोष्ठी का आयोजन शिव अशोका पेराडाइज में किया गया. जिसमें करौली के सभी गणमान्य और प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी ने करौली को नशा मुक्त बनाने के लिये अपने अपने विचार रखें और आगामी रणनीति तैयार की जिसमे तय हुआ की आगामी समय में गाँव गाँव ढाणी ढाणी पहुँचकर लोगो को जागरूक किया जाएगा और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, सभी ने तय किया की जो ज़हर हमारे युवाओं के रक्त में स्मेक और दारू के रूप में दौड़ रहा है.

आप भी बंद कर दें नहाना तो क्या होगा…….’पांच साल से नहीं नहाया ये डॉक्टर, एक्सपेरीमेंट के लिए किया ऐसा……

उसको हम सब सर्वसमाज के लोग आपसी मतभेद को भुलाकर और मिलजुल कर इस मुहिम में सहयोग करेंगे और नशे को ख़त्म करने में अपना योगदान देंगे, सभी वक्ताओं ने तय किया की आगामी होली के त्यौहार पर नशे को त्यागकर दूध का सेवन करेंगे, उपस्थित सभी ने शपथ ली की हम अपने जीवन में कभी नशे को सेवन नहीं करेंगे और अपने परिवार को भी नशे से दूर रखेंगे एवं अपने मित्र और सहयोगियों से भी नशे से दूर रहने की अपील करेंगे और इस मुहिम में तन मन और धन से सहयोग करेंगे और करौली पुलिस का पूरी तरह साथ देंगे !

कार्यक्रम में सभी ने सामूहिक रूप से इस मुहिम के संयोजक के रूप में देवीसिंह जी बदनपुरा को नियुक्त किया सहसंयोजक के रूप में रक्षीलाल जी जिलाप्रमुख, हाजी रूकसार जी अहमद, अर्जुनसिंह जी धावाई, वीरेन्द्र जी शर्मा, रामखिलाडी जी मीना, सुनील सैनी जी को नियुक्त किया गया, कोषाध्यक्ष के रूप रिद्धिचंद बंसल को नियुक्त किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से दारासिंह मीना विनोद न्यूज संभाग राजेन्द्र मनेमा धीरेन्द्र बैंसला जीतेन्द्र पीचानौत प्रो कल्याण मीना प्रो चेतराम मीना समयराज कोंडर जितेन्द्र गर्ग पार्षद जीशान ख़ान कप्तान करौली भल्लू गुर्जर गब्बर सरदार नरेन्द्र चौधरी सनी शर्मा राजेश पहाड़ी राजेश सैनी अमृत लाँगरा बंटी बिलौनिया राहुल चौधरी सीएल पत्रकार धारा सैनी रामोतर कटकड़ अजय मोंगेपुरा अंकुश शुक्ला हेमराज़ लांगरा विनय डाबरा सचिन चौधरी नरसी टोडाभीम आदि उपस्थित थे !

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर