Explore

Search
Close this search box.

Search

December 11, 2024 8:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण का आगाज़ , आठ देशों की फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण का आगाज 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होने जा रहा है। रिफ 2024 की थीम ‘युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज’ रखी गई है। पांच दिवसीय कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमेंद्र हर्ष (संस्थापक, सीईओ, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024), सुधीर कासलीवाल (जेम सिनेमा owner), मैरिएन बोर्गो (फ्रांसीसी अभिनेत्री, सलाहकार जूरी रिफ 2024), जेम्स हिगिन्सन (अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माता, जर्मनी), पैट्रिक जॉर्ज (फिल्म मेकर, फ्रांस, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डी रिफ 2024) शामिल हुए।जेम सिनेमा में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोस्टर विमोचन के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया गया।

रिफ फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि रिफ 2024 कि ओपनिंग फिल्म 1965 में रिलीज हुई देव आनंद और वहीदा रहमान की सुपरहिट फिल्म ‘गाइड’ से की जाएगी। इसी के साथ जयपुर में पहली बार ‘द जेम सिनेमा’ में नि:शुल्क 4K क्लासिक संस्करण में प्रदर्शित किया जाएगा।

रिफ में 8 देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, वेनेजुएला की फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। जिसमें ​फीचर फिल्म, लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन फिल्मों के साथ ही म्यूजिक वीडियो एलबम की भी स्क्रीनिंग शामिल है। फेस्टिवल में कुल 13 भाषाओं की फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गयी है।

31 जनवरी को आयोजित होगी अवार्ड सेरेमनी
फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा ओपन फोरम वर्कशॉप और टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 31 जनवरी को अवॉर्ड सेरेमनी के साथ किया जाएगा। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय,भारतीय और राजस्थानी सिनेमा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, गौरव पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ लेखक और थीम अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

फिल्मी सितारों से जगमग होगी पिंक सिटी
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के फाउंडर सोमेन्द्र हर्ष और को-फाउंडर अंशु हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में समाज सेविका व भारतीय पारंपरिक हस्तकला कारीगर रूमा देवी, हिंदी सिनेमा में निर्देशन एवं लेखक के साथ ही बेहतरीन एक्टर टिन्नू आनंद, भारतीय अभिनेत्री और निर्माता इति आचार्य, हिंदुस्तानी गायक और प्रसिद्ध रियलिटी शो “इण्डियन आईडल जूनियर” के प्रतियोगी मोती खान,लोक संगीत को विदेशों तक पहचान दिलाने वाले गौरव पद्मश्री से सम्मानित उस्ताद अनवर खां मांगणियार, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, टीवी एक्टर नंदिश सिंह संधू सहित अन्य सितारें रिफ में अपने अनुभव साझा करेंगे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर