बाड़मेर/सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
रामजी गोल फांटा क्षेत्र के श्री रामदेव पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। सरपंच केसाराम कूकना और गुड़ामालानी उपप्रधान प्रतिनिधि खेताराम सियोल ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।मुख्य कमांडो स्वरूपाराम नैन के नेतृत्व में आजाद दल के लीडर भुवनेश नैन सुभाष दल के लीडर कंवराराम प्रजापत लक्ष्मी दल के लीडर अणछी मासरा और सीनियर की टुकड़ियों ने शानदार परेड प्रस्तुत की। कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर देवीलाल पूनिया ने नशे से दुर रहते हुए शिक्षा के महत्व को लेकर अपने विचार रखे। राणाराम बेरड ने समाज में चल रही कुरीतियों व बुराइयों को रोकने और सोने चांदी के आभूषणों से नाता तोड़ो शिक्षा से नाता जोड़ो सहित विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर सही मार्ग पर चलने को कहा और हरीश बैरड ने संविधान पर अपनी बात रख उद्बोधन दिया।समारोह में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे बच्चे जो तिरंगे के रंगों की रिबन और वस्त्र धारण किए हुए थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हुए।यह गणतंत्र दिवस समारोह बड़ा महत्वपूर्ण था जिसमें उल्लेखनीय जनसहभागिता देखी गई।समारोह के दौरान विधालय के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 48 भामाशाहों और गणमान्य लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें बड़े दानवीर भामाशाह जनप्रतिनिधि स्टाफ महिला कर्मचारी और पत्रकार शामिल थे। प्रधानाचार्य बालाराम नैन ने सभी का मान सम्मान और बहुमान कर धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि आज का यह राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर पूरा विधालय तिरंगे की शान से सराबोर हो गया। मंच संचालन राणाराम बेरड ने शानदार तरीके से किया।इस राष्ट्रीय पर्व पर सरपंच प्रतिनिधि राजेश कूकना,भामाशाह गेनाराम प्रजापत,लुंबाराम,जुंजाराम माचरा, जगदीश आंवला, चिमनाराम,हीराराम सेंवर,धन्नाराम माचरा,भीखाराम सारण,मोहनलाल बेरड गोकलाराम बेरड रामाराम बेरड,वनाराम माचरा भारूराम बेरड हरीश बेरड ,रावताराम सियोल,सुरेश काकड़ जुझाराम आंवला रामाराम आंवला,रामावतार जाखड़ हिंताराम सऊ,गोरखाराम सऊ ठाकरा राम जाखड़,हेमाराम जाखड़, चिमनाराम जाखड़,अमराराम भाखर,सवाईराम, गोरखाराम कड़वासरा तेजाराम,अध्यापक रमेश नैन,प्रहलादराम सियाग,महेशकुमार,चनणाराम साईं मांगीलाल माचरा,जेठाराम आंवला,देवाराम भील,पालू धायल,मोहनी सऊ,सामू सियोल,लक्ष्मी सियोल,पंपों माचरा,राणाराम बेरड सहित सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author: Journalist Surendra Rajpurohit
Journalist, Writer, Social worker