India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर खड़ा है। चौथे दिन टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़कर महफिल लूट ली। पहली पारी में 42 रन बनाने वाले केएल राहुल दूसरी इनिंग में नहीं चूके और 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आमतौर पर कोई बल्लेबाज जब सेंचुरी जड़ता है तो उसका पूरा फोकस जश्न मनाने पर रहता है, लेकिन केएल राहुल के साथ ऐसा नहीं था। इसके पीछे की वजह भी मजेदार है।
हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल ने अपनी बैटिंग की क्लास दिखाकर अंग्रेजी बॉलिंग लाइनअप के होश उड़ा दिए। पूरे दिन वो बिल्कुल कंट्रोल में दिखे। ऐसा कभी लगा ही नहीं कि उन्हें कोई आउट कर पाएगा। टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़कर राहुल खुश तो थे, लेकिन उन्हें ड्रेसिंग रूम जाने की जल्दबाजी थी। वो जश्न को अधूरा छोड़कर तेजी से भागे। अब सवाल ये है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
Bigg Boss: बिग बॉस 19 में क्या 300 करोड़ पार करेंगे भाईजान…..’सलमान खान की फीस का नया रिकॉर्ड…..
जश्न छोड़ ड्रेसिंग रूम क्यों भागे राहुल?
हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ने वाले केएल राहुल के लिए स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई। स्टार बल्लेबाज ने बल्ला लहराकर उनके अभिवादन को स्वीकार तो किया लेकिन जश्न मनाने से ज्यादा जल्दी उन्हें ड्रेसिंग रूम जाने की थी। सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि राहुल सेंचुरी के ठीक बाद दौड़ते हुए ड्रेसिंग रूम जा रहे हैं। फैंस ये दावा कर रहे हैं कि लगता है राहुल को वाशरूम जाना था और इसीलिए उन्होंने हेलमेट को मैदान पर रखा और भागते हुए ड्रेसिंग रूम पहुंचे। जैसे ही केएल राहुल मैदान के बाहर गए, अंपायर ने ड्रिंक्स ब्रेक ले लिया.
रोमांचक मोड़ पर हेडिंग्ले टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए। ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 350 रनों की दरकार है।
