auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 3:44 pm

अगले ही पल किया बड़ा ऐलान…..’लीड्स टेस्ट हारते ही ऋषभ पंत का टूटा दिल…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की ओर से दोनों पारी में शतक जड़े. मैच के बाद ऋषभ पंत ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और उन्होंने इसके कैप्शन पर ये बताया है कि इस हार का दर्द उन्हें थोड़े समय के लिए जरूर होगा.

तो इस तरह खुद को करें मोटिवेट…….’सोचने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं योग……

ऋषभ पंत का पोस्ट

ऋषभ पंत ने पहला टेस्ट हारने के बाद अपनी फोटोज के कैप्शन पर लिखा, ‘इसका दर्द हमें थोड़े समय के लिए होगा लेकिन हमें भरोसा है कि टीम शानदार तरीके से वापसी करेगी.’ टीम इंडिया के लिए सबसे निराशाजनक बात इस मैच में उनकी फील्डिंग थी. भारतीय खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट में कई कैच छोड़े. इसी वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला और इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया.

ऋषभ पंत की बात की जाए तो उनकी बल्लेबाजी की सभी ने काफी तारीफ की है. दोनों ही पारी में ऋषभ पंत के बल्ले से शतक निकला. इंग्लैंड में एक टेस्ट में दो शतक लगाने वाले वो पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने. ऋषभ पंत के अलावा केएल राहुल ने 137 रन का योगदान दिया. हालांकि इन पारियों का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि टीम इंडिया के हाथ से लीड्स टेस्ट निकल गया.

2 जुलाई से शुरू हो रहा है दूसरा टेस्ट

भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू होगा. ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में है और दूसरे टेस्ट में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे. केएल राहुल भी अपना प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो सीरीज के दूसरे मैच में भी इंग्लैंड की टीम हावी हो सकती है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com