आज दिनांक 03 फरवरी, 2025 को सर्वांगभूषण आचार्य श्री 108 चैत्य सागर जी मुनिराज ससंघ, परम् पूज्य मुनि श्री 108 समत्व सागर जी मुनिराज ससंघ एवं मंदिर में विराजित परमपूज्य मुनि श्री 108 अर्चित सागरजी महाराज के सानिध्य व विधानाचार्य पंडित श्री विकर्षजी जैन शास्त्री के मार्गदर्शन में महा अतिशयकारी पार्श्वनाथ भगवान की खडगासन प्रतिमा के स्थापना दिवस पंचकल्याणक के 155 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम बार महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम पूर्ण उत्साह, भक्तिभाव से आयोजित किया गया प्रात – 5.00 नित्याभिषेक पश्चात् 108 रिद्धि मंत्रों से अभिषेक कर महाअतिशयकारी पार्श्वनाथ भगवान की खडगासन प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक, पंचामृत अभिषेक पंचामृत अभिषेक कर कल्याण मंदिर विधान पूजा आयोजित की गई । कार्यक्रम में 3 संघो के महामिलन व चतुर्विद संघो के मंगल सानिध्य में उपस्थित साधर्मीजनो सहित विशिष्ट समाज जन श्रेष्ठी श्री प्रमोद जी, रीनाजी पहाडिया अध्यक्ष श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर, श्री हेमंत जी सौगाणी, मंत्री अतिशय क्षेत्र,पद्मपुरा, श्री भारत भूषण जी अजमेरा, श्री पूनम चंद जी शाह एडवोकेट श्री सुरेन्द्र जी बिलाला, श्री राज कुमारजी सेठी, श्री शरद जी गोदिका, श्री शैलेन्द्र जी शेरु, श्री राज प्रमोद जी शाह सहित विभिन्न कालोनियों से पधारे श्रावक श्रेष्ठियो ने अति उत्साह से भाव विभोर होकर आनन्दित हुए । सभी भक्तों को सभी गुरुओं का मंगल आशिर्वाद मिला। पार्श्वनाथ भगवान एवं गुरुओं के जयकारों से सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा।
