किसी के साथ अगर साइबर फ्रॉड होता है तो वह बैंक की मदद लेता है लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बैंककर्मी ने ही एक कंपनी को चूना लगा दिया। कर्नाटक पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी और साइबर फॉड के आरोप में एक्सिस बैंक के एक रिलेशनशिप मैनेजर और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि रिलेशनशिप मैनेजर ने बेंगलुरु की कंपनी ड्रीमप्लग पेटेक सलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के 12 करोड़ रुपये उड़ा दिए।
आरोपियों में रिलेशनशिप मैनेजर वैभव पिथादिया (29 साल), बैंकिंग एजेंट नेहा बेन विपलभाई, इन्श्योरेंस एजेंट और वैभव के साथी शैलेश का नाम है। इसके अलावा इसमें एक कमीशन एजेंट शुभम भी शामिल है। ड्रीमप्लग के एग्जीक्यूटिव नरसिम्हा वसंत शास्त्री की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।
हेल्थ इंश्योरेंस पर घट सकती है GST, 35% स्लैब पर अभी कोई फैसला नहीं!
इसके बाद आरोपियों ने ओटीपी के जरिए 37 ट्रांजैक्शन किए। ड्रीमप्लग ने कहा कि अंकलेश्वर और अबरामा बैंक शाखा में भी इसकी शिकायत की गई थी। एक्सिस बैंक के रिकॉर्ड्स से पता चला कि 2021 में इन खातों को चार यूजर आईडी दी गई थीं। इनमें से केवल दो ही ऐक्टिव हैं। बताया गया कि आरोपियों ने 15 करोड़ का ट्रांजैक्शन करने की कोशिश की थी। लेकिन दो यूजर आईडी इनैक्टिव होने की वजह से 12 करोड़ का ही ट्रांजैक्शन हो पाया।
देशभर के कई खातों से पैसे निकाले गए। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक्सिस बैंक में कहां कमी की गई किआरोपियों ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली। इसके अलावा ठगे गए पैसों को वापस करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।