Zerodha को-फाउंडर Nikhil Kamath के लेटेस्ट पॉडकास्ट People by WTF में उन्होंने यूट्यूब सीईओ Neal Mohan के साथ कई अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की है. नील मोहन का यूट्यूब की सफलता में एक अहम योगदान है, इस पॉडकास्ट शो के दौरान नील मोहन के अतीत से जुड़ा एक ऐसा किस्सा भी सामने आया है जो आपको चौंका देगा. इस किस्से को जानने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि गूगल उनके योगदान को कितना महत्व देता है.
2011 में गूगल ने दिया था ऑफर
पॉडकास्ट में नील मोहन ने इस बात का खुलासा किया कि 2011 में ट्विटर उर्फ X अपने प्रोडक्ट डिविजन को लीड करने के लिए अनुभवी लीडर की तलाश कर रहा था. ट्विटर 2011 में नील मोहन को चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बनाना चाहता था, इस ऑफर को लेकर नील मोहन काफी सीरियस थे लेकिन गूगल ने उन्हें ट्विटर ज्वाइन करने से रोकने के लिए 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़) ऑफर किए और उन्हें रोक लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने ये ऑफर रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स के रूप में दिया था.
2007 में गूगल ने DoubleClick कंपनी का 3.1 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया जिसके साथ ही नील मोहन भी कंपनी में शामिल हुए, उन्होंने न सिर्फ गूगल के विज्ञापन कारोबार को मजबूत किया बल्कि यूट्यूब के ग्रोथ में भी अहम भूमिका निभाई है. गूगल के अधिग्रहण के बाद नील मोहन को कंपनी के एड बिजनेस में टॉप रोल में शामिल हुए.
तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……
पढ़ाई और करियर
नील मोहन ने Stanford यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है, पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने Andersen Consulting से करियर की शुरुआत की है. इसके बाद उन्होंने NetGravity नाम के एक छोटे स्टार्टअप को ज्वाइन किया, इस कंपनी को डबलक्लिक ने खरीद लिया जिसके बाद नील मोहन को बिजनेस ऑपरेशन में वाइस प्रेसिडेंट का पद मिला. इस कंपनी का जब गूगल ने अधिग्रहण किया तो नील मोहन सीधे गूगल पहुंच गए.
