Explore

Search

January 26, 2025 5:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

मानसिक और शारीरिक रूप से बताया अस्वस्थ……’तेजस्वी यादव ने CM नीतीश का वीडियो शेयर कर कसा तंज……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bihar Politics: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने रविवार (05 जनवरी, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया और तंज कसा.

वीडियो के जरिए तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “2005 से पहले किसी के पास चेहरा था? 2005 के बाद सब बढ़िया चेहरा तो हम ना लगवाए हैं जी. पहले कोई बोलती थी? उ तो हम ना सिखाए हैं जी. 2005 से पहले सृष्टि थी? उ तो हम पैदा किए हैं जी. जरा एक-एक बात याद रखना, क्या पता इ मोबाइलवा सारी दुनिया ना खत्म कर दें? महीनों बाद किचन कैबिनेट के अधिकारियों ने बोलना सिखाया, इतना रटाया फिर भी वही बोला जो बोलना था.”

तेजस्वी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “एक मा. मंत्री तो इतने बेचैन थे कि मा. मुख्यमंत्री को अभी रोक दें-टोक दें. किस प्रदेश में ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके व्यक्तव्य के दौरान उनके जूनियर मंत्री की भी समानांतर कमेंट्री और ध्यान भटकाने के लिए बनावटी हंसी-ठहाका चलता रहता है? अब तो मंत्रियों और अधिकारियों को CM पर भरोसा भी नहीं कि पता नहीं वो कब क्यों कहां और कैसे क्या बोल दें? प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कैसे चार लोग CM को चला रहे हैं.”

चीन में नया खतरनाक वायरस HMPV, कोविड की तरह तेजी से फैलने का खतरा; अस्पतालों में हालात हुए गंभीर

एक्स पोस्ट में आगे लिखा, “अगर कोई इंसान अस्वस्थ है (मानसिक और शारीरिक) तथा उस अस्वस्थता का फायदा 4 व्यक्तियों को एवं नुकसान पूरे राज्य का है तो इसका खामियाजा 14 करोड़ प्रदेशवासियों को नहीं भुगतना चाहिए.”

क्या कह रहे थे नीतीश कुमार?

मुख्यमंत्री का जो वीडियो तेजस्वी यादव ने शेयर किया है उसमें एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार गीत गाती महिलाओं की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. कह रहे हैं कि पहले महिलाओं की क्या स्थिति थी? हमने जीविका दीदी कहना शुरू किया. जब हमने जीविका दिया, अब देखिए महिलाओं के चेहरे कितने बढ़िया दिख रहे हैं. ऐसे चेहरे पहले किसी के दिखते थे? ये कितना बढ़िया बोल रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी हम घूमते हैं तो जीविका दीदीयों का हालचाल जानते हैं इन्हें किसी चीज की जरूरत है तो मदद किजिए. इसी को लेकर तेजस्वी ने सीएम पर तंज कसा है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर