Explore

Search

January 26, 2025 5:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

तेजस्वी बोले- युवाओं के साथ खेल……..’CHO के 2000 पदों से नीतीश कुमार और BJP को कमाने थे 100 करोड़……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bihar CHO Exam Paper Leak: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती परीक्षा में अनियमितता पाए जाने के बाद बीते सोमवार (02 दिसंबर) को इस एग्जाम को रद्द कर दिया गया है. तीन केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाए जाने के बाद यह एक्शन लिया गया है. इस मामले में 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र के मालिक और कर्मचारी और आईटी प्रबंधक तक शामिल हैं. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. मंगलवार (03 दिसंबर) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक्स (X) पर पोस्ट कर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला बोला.

Health Tips: एनर्जी से भरपूर रहेगी बॉडी……..’40 की उम्र के बाद आपको जवां रखेंगी ये हेल्‍दी आदतें, दमकेगा चेहरा…..

मजबूरन पेपर रद्द करना पड़ा: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने लिखा, “2000 पदों की बहाली परीक्षा में पेपर लीक कराकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और बीजेपी को 100 करोड़ रुपये कमाने थे, लेकिन एक ऑडियो वायरल हुआ, खबर छपी तो मजबूरन पेपर रद्द करना पड़ा. अब बीजेपी-जेडीयू सरकार कह रही है कि हमारे पेट पर लात मार दी, परीक्षा माफिया से लिए 100 करोड़ रुपये अब आगे की परीक्षाओं में पेपर लीक कराकर एडजस्ट करेंगे. एनडीए सरकार बिहार के युवाओं के वर्तमान और भविष्य के साथ खेल रही है. मुख्यमंत्री पेपर लीक पर कभी कुछ बोलेंगे नहीं.”

सीएचओ के 4500 पदों पर होनी थी बहाली

बता दें कि सीएचओ के 4500 पदों पर बहाली के लिए यह परीक्षा हो रही थी. दो दिन परीक्षा होनी थी. रविवार को पहला दिन था. सोमवार को भी परीक्षा होनी थी लेकिन एग्जाम नहीं हुआ और पेपर को रद्द कर दिया गया. पहले दिन पटना के 12 ऑनलाइन केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. अब इस पूरे मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम जांच कर रही है. गिरोह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया है.

अब जब पेपर रद्द कर दिया गया है तो विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है. इससे पहले भी कई परीक्षाओं में बिहार में पेपर लीक हो चुका है. यह कोई पहला मामला नहीं है. इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर