लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टक्कर के साथ साथ ही टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. हालांकि इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की चोट ने फैंस को परेशानी में डाल दिया है. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ये खिलाड़ी मैच के लिए फिट हो भी पाएगा. टेस्ट मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले इसका जवाब भी मिल गया. ये खिलाड़ी हैं स्टार बल्लेबाज करुण नायर, जो मैच से दो दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन राहत की बात ये है कि वो पूरी तरह फिट हैं.
टीम इंडिया में 8 साल बाद लौटे करुण नायर का इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलना तय माना जा रहा है. मगर बुधवार 18 जून को जब टीम इंडिया ने हेडिंग्ले मैदान पर पहली बार प्रैक्टिस की तो उस दौरान बैटिंग कर रहे नायर को चोट लग गई थी. कर्नाटक के ही उनके टीममेट तूफानी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनकी पसलियों में जोर से लग गई. इसके चलते उन्हें प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी थी. टीम इंडिया के फिजियो उनकी पसलियों में ‘आइस पैक’ लगाया और आराम पहुंचाने की कोशिश की.
Sonia Gandhi Health Update: जानें लेटेस्ट अपडेट……’अब कैसी है सोनिया गांधी की तबीयत!
फिर से प्रैक्टिस के लिए पहुंचे नायर
मैच से 48 घंटे पहले इस चोट ने टीम इंडिया को थोड़ा परेशान कर दिया था लेकिन खबर बाहर आने के बाद फैंस ज्यादा टेंशन में नजर आने लगे थे. इसकी एक वजह ये भी थी कि नायर को 8 साल के बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल रहा था और उनका पहले टेस्ट में खेलना तय नजर आ रहा था. मगर गुरुवार 19 जून को यानि मैच से 24 घंटे पहले फैंस को राहत पहुंचाने वाली खबर आई. नायर एक बार फिर टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस के लिए हेडिंग्ले पहुंचे और किसी तरह की परेशानी में नजर नहीं आए. इसने उनकी फिटनेस को लेकर उठ रहे सवालों को भी शांत कर दिया और उम्मीद यही रहेगी कि वो खेलते हुए नजर आएं.
