टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल आईपीएल में खेल रहे हैं. वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान है. मौजूदा सीजन में उनकी टीम फिलहाल टॉप-5 में बनी हुई है. इसी बीच ऋषभ पंत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, ऋषभ पंत को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड 2025 के लिए कमबैक ऑफ द ईयर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इस अवॉर्ड की रेस में कुल 6 खिलाड़ी थे. लेकिन वह इस अवॉर्ड को जीतने से चूक गए हैं. पंत ने पिछले साल कार दुर्घटना के बाद मैदान पर दमदार वापसी की थी, जिसके लिए उन्हें इस लिस्ट में जगह मिली थी.
शरीर को मिलेगी ठंडक……..’गर्मी में इन फलों से बनाएं हेल्दी ड्रिंक्स……
ब्राजील की जिमनास्ट से हारे ऋषभ पंत
लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड 2025 के लिए कमबैक ऑफ द ईयर कैटेगरी में ऋषभ पंत के अलावा, अमेरिकी तैराक कैलेब ड्रेसेल, स्विट्जरलैंड की अल्पाइन स्कीयर लारा गुट-बेरहमी, स्पेन के मोटर साइकिलिंग प्लेयर मार्क मार्केज, ऑस्ट्रेलियाई तैराक एरियन टिटमस और ब्राजील की जिमनास्ट रेबेका एंड्राडे को नॉमिनेट किया गया था. ब्राजील की जिमनास्ट रेबेका एंड्राडे इन सभी खिलाड़ियों को पछाड़कर ये अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहीं. जिन्होंने कई चोटों का सामना करने के बावजूद ओलंपिक में चार पदक जीते.
बता दें, दिसंबर 2022 में पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान उन्हें कई गंभीर चोट आईं थीं. उनकी सर्जरी भी हुई थी. जिसके चलते वह लगभग 15 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे. इसके बाद कई एक्सपर्ट का मानना था कि उन्हें मैदान पर वापसी करने के लिए एक लंबा समय लगेगा. लेकिन इन दौरान पंत ने खुद पर काफी काम किया और आईपीएल के जरिए मार्च 2024 में खेल में वापसी की. इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा बने. उन्हें हाल ही में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में प्रमोशन भी दिया गया है.
इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर
ऋषभ पंत भले ही ये अवॉर्ड नहीं जीत सके, लेकिन वह लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए नॉमिनेट किए जाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय क्रिकेटर ही हैं. इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर इस अवॉर्ड का हिस्सा बने हैं. 2020 में सचिन तेंदुलकर को स्पोर्टिंग मोमेंट कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. सचिन-पंत के अलावा नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए जा चुके हैं. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स खेल जगत की उपलब्धियों को सम्मानित करता है. इसे खेलों का ऑस्कर कहा जाता है. इस समारोह की शुरुआत साल 2000 में हुई थी.
