अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट जल्द स्टार सीमेंट का अधिग्रहण कर सकती है। इंडिया के उत्तरपूर्वी हिस्से में स्टार सीमेंट की मजबूत पैठ है। यह इस इलाके में मार्केट लीडर है। अंबुजा सीमेंट कारोबार के विस्तार के लिए स्टार सीमेंट का अधिग्रहण करना चाहती है। इस बारे में स्टार सीमेंट के साथ उसकी बातचीत चल रही है। इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंबुजा सीमेंट ने इस डील के लिए ईवाय को कसंल्टेंट नियुक्त किया है।
Ayurvedic Diet For Winter: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक टिप्स!
उत्तरपूर्व के बाजार पर सीमेंट कंपनियों की नजरें
अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और स्टार सीमेंट (Star Cement) ने इस डील के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अदाणी ग्रुप के एक अधिकारी ने कहा, “कंपनी हमेशा ग्रोथ के मौकों पर विचार करती रहती है। ” अंबुजा सीमेंट ऐसे वक्त स्टार सीमेंट के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है, जब ज्यादातर बड़ी सीमेंट कंपनियों की नजरें असम और उत्तरपूर्व के बाजार पर है। कंपनियां कारोबार के विस्तार के लिए इस इलाके में पैठ बढ़ाना चाहती हैं।
अल्ट्राटेक असम में लगा रही है ग्राइंडिंग यूनिट
उत्तरपूर्व में कारोबार के विस्तार के लिए UltraTech असम में 1.2 MTPA की एक ग्राइंडिंग यूनिट लगा रही है। इस यूनिट में FY27 में उत्पादन शुरू हो जाएगा। JK Lakshmi Cement भी क्लिंकराइजेशन यूनिट असम में लगा रही है। इसकी क्षमता 1 MTPA है। जेके लक्ष्मी असम में एक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट भी लगा रही है, जिसकी क्षमता 1.5 MTPA है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इनवेस्टर प्रजेंटेशन में यह जानकारी दी थी।
उत्तरपूर्व मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी है स्टार सीमेंट
उत्तरपूर्व इलाके में स्टार सीमेंट की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 7.7 MTPA है। इसमें से 1.67 MTPA का इंटिग्रेटेड सीमेंट प्लांट और चार ग्राइंडिंग यूनिट्स मेघालय में हैं। कंपनी 2030 तक अपनी क्षमता बढ़ाकर 25 MTPA करना चाहती है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.47 फीसदी है। स्टार सीमेंट के प्रमोटर्स में सज्जन भजनका और प्रेम कुमार भजनका शामिल हैं। सज्जन की 11.85 हिस्सेदारी है, जबकि प्रेम की 10.20 फीसदी हिस्सेदारी है।
उत्तरपूर्व में कारोबार के विस्तार में हैं कई चुनौतियां
Star Cement के मैनेजमेंट ने पिछले महीने एक एनालिस्ट कॉल में इस इलाके में संभावित कंसॉलिडेशन के बारे में बातचीत की थी। उसने उन चुनौतियों और स्थितियों के बारे में बताया था, जिनका सामना सीमेंट कंपनियों को करना पड़ सकता है। स्टार सीमेंट के एक सीनियर एग्जिक्यूटिव ने इस इलाके में संभावित कंसॉलिडेशन के बारे में कहा था, “मेरा मानना है कि नॉर्थईस्ट में प्रोसेस काफी जटिल है। इसकी बड़ी वजह जमीन का अधिग्रहण है। अगर कोई इस इलाके में प्लांट लगाना चाहता है तो इसमें कम से कम चार से पांच साल लग सकते हैं।”