auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 6:22 pm

T20 World Cup 2024: टी -20 वर्ल्ड कप पर आतंकवाद का साया, मिली धमकी..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्‍ली। त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री डॉक्‍टर कीथ रॉले ने खुलासा किया कि वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप को आतंकी हमले की धमकी मिली है। रॉले ने कहा कि खतरे को संभालने के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया तत्‍परता पर अतिरिक्‍त प्रयास लगाया जाएगा।

पता हो कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्‍सा लेंगी। इस समय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरा विशेषकर वेस्‍टइंडीज पर मंडरा रहा है, जो सुपर-8 चरण, सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा। रॉले के हवाले से त्रिनिदाद डेली एक्‍सप्रेस ने कहा, ”दुर्भाग्‍य से आतंकवाद का खतरा अपनी अनेक और विविध अभिव्यक्तियों में 21वीं सदी की दुनिया में हमेशा मौजूद रहने वाला खतरा है।”

रॉले ने विशेषकर किसी संस्‍था का नाम नहीं लिया, लेकिन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस्‍लामिक स्‍टेट ने अपने प्रचार माध्‍यम से यह धमकी दी है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”यह इस पृष्ठभूमि में है कि सभी राष्ट्र, हमारे क्षेत्र की तरह, जब बड़ी या कमजोर सभाओं की मेजबानी करते हैं, तो व्यक्त या निहित सभी खतरों को गंभीरता से लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया तत्परता में अतिरिक्त प्रयास करते हैं।”

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज खतरे से निपटने को तैयार

रॉले ने कहा कि 9 स्‍थानों पर टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें से वेस्‍टइंडीज के 6 स्‍थान हैं। इन पर करीब से निगरानी रखी जाएगी ताकि सुरक्षा उल्‍लंघन नहीं हो। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”यह बात सच है कि खराब एक्‍टर्स किसी भी तरह बुरा व्‍यवहार कर सकते हैं, ऐसे में सभी मौकों को पूरी तरह बंद करना मुमकिन नहीं है। हालांकि, इस खतरे से निपटने के लिए हम स्‍थानीय और क्षेत्रीय स्‍तर पर चौकन्‍ने रह सकते हैं। हम अपनी इंटेलीजेंस और अन्‍य सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम करके देश की जनता व टूर्नामेंट के दौरान स्‍थानों को बचा सकते हैं।”

Chamoli Forest Fire: जंगल में आग लगाने के बाद रील बनाना पड़ा भारी, बिहार के तीनों युवक गिरफ्तार

वेस्‍टइंडीज में टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले एंटीगा, बारबाडोस, गयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडा और त्रिनिदाद एंड टौबागो में खेले जाएंगे। अमेरिका चरण के मैच फ्लोरिडा, न्‍यूयॉर्क और टेक्‍सास में खेले जाएंगे। न्‍यूयॉर्क में 9 जून को भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाई वोल्‍टेज मैच खेला जाएगा।

सुरक्षा प्‍लान तैयार

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने इस मामले पर कहा कि आगामी टूर्नामेंट को ध्‍यान में रखते हुए सुरक्षा का खास ख्‍याल रखा जा रहा है। इसे पुख्‍ता करने के लिए सभी चीजें की जा रही हैं। क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्‍स ने क्रिकबज से कहा, ”हम मेजबान देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं, और यह सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक परिदृश्य की लगातार निगरानी और मूल्यांकन करते हैं कि हमारे आयोजन में पहचाने गए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाएं मौजूद हैं।”

उन्‍होंने आगे कहा, ”हम सभी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में सभी की सुरक्षा हमारी नंबर एक प्राथमिकता है और हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है।” जब आईसीसी से इस पर प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क किया गया तो उनके प्रतिनिधियों ने कहा कि उनका कदम क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के समान है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login