Explore

Search

April 22, 2025 5:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम पंचायत जीरोता मे उन्नत भारत अभियान के तहत एमएनआईटी जयपुर द्वारा “स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम” का आयोजन हुआ!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर जिले की सांगानेर तहसील की जीरोता ग्राम पंचायत मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीमान दिनेश चौधरी , अध्यापक श्रीमान कैलाश चौधरी श्रीमान अशोक गुप्ता और श्रीमती सुमन शर्मा और ग्रामीणों के सहयोग से बच्चो ने उन्नत भारत अभियान के तहत गाँव में “स्वच्छता पखवाड़ा अभियान” मे भाग लिया ।

Mental Peace: इन 5 आदतों से पाएं चिंता और तनाव से छुटाकारा…….

इस कार्यक्रम मे एमएनआईटी जयपुर के फेकल्टी सलाहकार डॉक्टर शिव ओम मीना , डॉक्टर पूजा जांगिड,डॉक्टर अभिषेक साहा एवम् एमएनआईटी जयपुर के छात्र- छात्राएं राहुल , करन , प्रियंका , क्रिश , प्रियांशु , राखी , कामिनी , श्रीतेश , गौरीशंकर , आदित्य , केशव के द्वारा मिलकर स्कूल मे साफ सफाई की गई और बच्चों,ग्रामीणों को स्वच्छ रहने की सलाह दी गई और मोसमी बीमारियों के बारे मे जानकारी दी। इस अभियान में बच्चो को पुरुस्कार , स्कूल में कूडादान , हैंडवाश साबुन, झाड़ू , फावड़ा दिया गया। इसके अतिरिक्त डॉक्टर पूजा जांगिड ने छात्राओं के साथ मिलकर गांव की ग्रामीण महिलाओं और छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किये गए ।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर