Explore

Search

July 1, 2025 6:43 am

अचानक उठे अमित शाह और दे दिया टका सा जवाब……’वक्फ बिल पर अखिलेश ने BJP से पूछ लिया चुभने वाला सवाल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश करने के साथ ही संसद में उस पर चर्चा शुरू हो गई. पक्ष-विपक्ष की ओर से अपने-अपने तर्क रखे गए. इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी बात रखनी शुरू की तो भाजपा पर तंज कस दिया. बात कह दी गई कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा अभी तक अपना राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष तक नहीं चुन पाई है. बस उन्‍होंने कहा ही था कि संसद में ठहाके लगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हंस पड़े और जवाब देने के लिए खड़े हुए. उन्‍होंने इस बात का करारा जवाब दिया और अखिलेश एवं विपक्ष के दूसरे सांसद भी मुस्‍कुराने लगे. क्‍योंकि बात अखिलेश या उनकी पार्टी की नहीं, बल्कि विपक्ष की सभी पार्टियों की हो गई.

दरअसल, अखिलेश यादव ने वक्‍फ बोर्ड संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखना शुरू किया. उन्‍होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं बात छेड़ना तो नहीं चाहता था, लेकिन कहना मजबूरी है. ये जो बिल लाया जा रहा है, भाजपा में मुकाबला चल रहा है. पार्टी के अंदर ही मुकाबला चल रहा है कि खराब हिंदू कौन बड़ा है.

ट्राई करें ये 6 आसान केले के हेयर मास्क, मिलेगा नेचुरल शाइन और पोषण……’बालों को बनाएं मजबूत और रेशमी!

उन्‍होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा ये कहती हो कि वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. वो अपना राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अभी तक नहीं चुन पाई है. भाजपा क्‍या है? उन्‍होंने कहा ही था कि विपक्ष के सभी सांसद खूब हंसने लगे. सत्‍ता पक्ष के सदस्‍य भी हंस पड़े. खुद अमित शाह भी जोर से हंस पड़े और जवाब देने के लिए खड़े हुए.

अमित शाह ने जवाब में कहा कि अखिलश जी ने ये बात हंसते हंसते कही है तो भी इसका जवाब हंसते हुए ही दूंगा. ये जो सामने उनकी और दूसरी सभी पार्टियां बैठी हैं, उनका राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष उनमें से पांच लोगों को मिलकर चुनना है. और अध्‍यक्ष भी आप लोग ही रहेंगे. उन्‍होंने आगे कहा कि अखिलेश जी आप 25 साल तक समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष रहेंगे, आपको कोई नहीं बदल सकता. इस पर सदन में दोनों पक्षों के सांसदों ने ठहाका लगा दिया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हमारे ही लाखों करोड़ों को चुनना है. इसलिए ही इसमें वक्‍त लग रहा है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर