राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार के जन्मदिवस पर सम्पूर्ण राजस्थान मे एसोसिएशन के बैनरतले 1001 पौधे लगाकर प्रकृति पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया
आज अपने जन्मदिवस पर नर्सेज समाज व प्रदेश के आम नागरिकों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आग्रह किया
राजधानी जयपुर मे निदेशालय, राजस्थान नर्सिंग कौंसिल, SMS चिकित्सालय, जे के लोन चिकित्सालय , जयपुरिया चिकित्सालय RUHS नर्सिंग कॉलेज शिफू, एवं विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया गया प्रदेश सयोजक मनोज दुब्बी ने बताया की आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थय के निदेशक राकेश शर्मा, RNC रजिस्टॉर भारती, ज्वाइन डायरेक्टर संजय सक्सेना , SMS नर्सिंग अधीक्षक़ सुरेश मीणा पूर्व रजिस्टॉर शशिकान्त शर्मा, प्रिंसिपल RUHS मदन मोहन मीणा, प्रांतीय सयोजक जीतेन्द्र कटारा, संघर्ष समिति अध्यक्ष सोम सिंह मीणा कार्यकारी अध्यक्ष समोल कुमारी, सयोजक मनोज मीणा जिला अध्यक्ष आशीष भारद्वाज राजकुमार तिवारी नर्सेज भर्ती 2023 के प्रदेश अध्यक्ष सियाराम चौधरी, सयोजक शंकर गुर्जर, प्रदीप मीणा पवन बाकोलिया,राजेश गुर्जर, विजय मीणा एवं नर्सेज नेता मौजूद रहे।
