नया साल यानी 2025 आ चुका है. अगर आप ऐसे में इस साल Airtel के बेस्ट प्रीपेड प्लान को खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है. हम यहां पर Airtel के साल 2025 के बेस्ट प्रीपेड प्लान की लिस्ट बता रहे हैं. इसमें यूजर्स अपने बजट के अनुसार प्लान ले सकते हैं और डेटा और कॉल बेनिफिट्स उठा सकते हैं.
Bigg Boss 18: फेंकी बोतल-कुर्सी……..’ईशा सिंह संग लड़ाई के बाद अविनाश मिश्रा ने खोया आपा…….
वॉयस कॉलिंग वाले Airtel के बेस्ट प्लान्स
Airtel का 509 रुपये का प्रीपेड प्लान कॉल करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. अगर आपके घर और काम की जगह पर Wi-Fi उपलब्ध है तो आप इस प्लान के साथ जा सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी लगभग 84 दिन या लगभग 3 महीने की है. इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस, 6GB डेटा और 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे. इसके साथ आपको Xstream ऐप, 3 महीने के लिए Apollo 24/7 सर्किल मेम्बरशिप और फ़्री हेलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
अगर आप इस सेगमेंट में कम वैलिडिटी वाला प्लान खोज रहे हैं तो आप 199 रुपये वाले प्लान के साथ जा सकते हैं. इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस, 2GB डेटा और SMS बेनिफिट्स मिलेंगे. हालांकि, इसकी वैलिडिटी केवल 28 दिन की होती है. ज्यादा डेटा की जरूरत होने पर आप 219 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं.
ज्यादा डेटा वाले Airtel के बेस्ट प्रीपेड प्लान्स
अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत होती है तो आप Airtel के हैवी डेटा वाले प्लान्स के साथ जा सकते हैं. Airtel का एंट्री-लेवल बल्क डेटा 355 रुपये वाला प्लान आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा. इसमें 30 दिन के लिए 25GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस और 100 SMS प्रति दिन के बेनिफिट्स दिए जाते हैं. हालांकि, डेटा कोटा पूरा होने के बाद टैरिफ 50 पैसे प्रति MB चार्ज किया जाएगा.
इससे भी ज्यादा डेटा की जरूरत होने पर आप 589 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. इसमें आपको 50GB डेटा बेनिफिट एक महीने के लिए दिया जाता है. इसके अलावा 609 रुपये का भी एक ऑप्शन एयरटेल यूजर्स के पास होता है. इसमें लगभग सभी बेनिफिट्स एक जैसे होते हैं लेकिन एक महीने के लिए यूजर्स को 60GB डेटा दिया जाता है.
अनलिमिटेड 5G डेटा वाले प्लान
Airtel के कई प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान के साथ आते हैं. अगर आप एंट्री लेवल अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान लेने की सोच रहे हैं तो आपको 379 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान में एक महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2GB डेली डेटा, 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे. इसके अलावा 84 दिन के लिए आप 979 रुपये वाले प्लान को ले सकते हैं. इसमें भी आपको अनलिमिटेड 5G बेनिफिट्स मिलेंगे.