auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 3:47 pm

सफलता की कहानियां -शिविर बना समाधान का माध्यम – जब शासन पहुंचा गांव की चौखट पर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सफलता की कहानी-1
यह कहानी ग्राम धर्मपुरा बाडापदमपुरा निवासी तनीषा जैन की है, तनीषा जैन जन्म से ही सेरेबल पाल्सी नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित है तथा 80 प्रतिशत शारीरिक रूप से दिव्यांग है, तनीषा की दिनचर्या व्हीलचेयर के माध्यम से तथा परिवार की सहायता पर पूर्णतया निर्भर है। तनीषा के पिता जैन मन्दिर पदमपुरा में किराये की दुकान पर दीपक बेचकर जीवन यापन करते है एवं आर्थिक रूप से कमजोर है। तनीषा के माता-पिता द्वारा राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का आवेदन विकलांगता श्रेणी में दिनांक 23.06.2021 को किया गया एवं तनीषा को योजना का लाभ नियमित रूप से डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में प्राप्त हो रहा था। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थी का प्रतिवर्ष भौतिक सत्यापन करवाना होता है, जिससे योजना का लाभ निरन्तर मिलता रहे, परन्तु तनीषा दिव्यांग होने के कारण भौतिक सत्यापन गत 6 माह से नहीं हो रहा था। तनीषा के पिताजी दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण प्रतिदिन होने वाली आय के माध्यम से करते है जिसकी वजह से अपनी दुकान को छोडकर अन्य जगह जाकर तनीषा का भौतिक सत्यापान करवाने में असमर्थ थे। जब तनीषा के पिताजी को ग्राम बाडा पदमपुरा में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा 2025 का आयोजन का पता चला तब प्रातकाल में ही तनीषा के पिताजी अपने परिवार की सदस्यों की सहायता अपनी बेटी तनीषा को व्हीलचेयर पर लाकर कैंप प्रभारी के समक्ष अपनी समस्या के बारे में अवगत करवाया। कैंप प्रभारी के निर्देशों पर सम्बन्धित विभाग द्वारा तनीषा का भौतिक सत्यापन शुरू किया गया जिसमें तनीषा को चेहरा स्केन नहीं होने पर ग्राम विकास अधिकारी चाकसू द्वारा ओटीपी के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुये तनीषा का भौतिक सत्यापन किया गया। तनीषा को पुनः सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलना प्रारम्भ हो गया। तनीषा के परिवारजनों द्वारा राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। इस तरह पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा 2025 के अपनी सामाजिक माध्यम से एक को बेटी श्रीचैन्द्र मोदी सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला।
सफलता की कहानी-2
राज्य सरकार के निर्देशानुसार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा 2025 के तहत दिनांक 24.06.2025 को ग्राम पंचायत सुल्तानिया मे आयोजित शिविर मे परिवादी श्रीमती गलोल देवी, श्री छीतर देवंदा, श्रीमती प्रभू देवी, श्री शिवजीराम एवं श्री सीताराम देवंदा निवासी चकवाडा द्वारा उपखण्ड अधिकारी फागी श्री राकेश कुमार के समक्ष खाता विभाजन हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत करवाया गया कि खाता विभाजन नहीं होने के कारण खातेदारों के बीच मन-मुटाव रहता था एवं लडाई-झगडे होते रहते थे साथ ही कई वर्षों से उक्त भूमि पर खातेदार खेती से संबंधित कार्य नही कर पा रहे है।
उक्त परिवाद के क्रम में उपखण्ड अधिकारी द्वारा तहसीलदार फागी को नियमानुसार खाता विभाजन करने के निर्देश दिये। तहसीलदार द्वारा सभी खातेदारों से समझाईश कर खाता विभाजन हेतु सहमति पत्र प्राप्त किया एवं राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 53 के तहत मौके पर ही खाता विभाजन किया गया। जिसके लिए सभी खातेदारों नें प्रशासन का आभार प्रकट किया एवं राज्य सरकार का शिविर आयोजन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
सफलता की कहानी-3
राज्य सरकार के निर्देशानुसार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा 2025 के तहत ग्राम पंचायत चकवाडा में आज दिनांक 24.06.2025 को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आम जनता चकवाडा द्वारा उपखण्ड अधिकारी श्री राकेश कुमार के समक्ष ग्राम चकवाडा के ख.न. 590 व ख.न. 2185 किस्म गैर० मु० रास्ते से अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया।
प्राप्त परिवाद के क्रम में उपखण्ड अधिकारी फागी द्वारा तहसीलदार फागी को नियमानसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री रवि शेखर चैधरी तहसीलदार फागी, राजकुमारी जाट भू.अ.नि.चैरु, श्री अजय कुमार गुर्जर पटवारी चकवाडा, श्री आत्माराम दिवाकर पटवारी फागी पश्चिम एवं ग्राम विकास अधिकारी श्री मूलचन्द ने मौका स्थिति का निरीक्षण किया मौका पर रास्ते को रोडी डालकर, बाड लगाकर अस्थायी अतिक्रमण कर रास्ते को अवरुद्ध किया गया था। जिससे नहर के पानी से जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। मौके पर तत्काल जेसीबी मशीन की सहायता से किये गये अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण को हटाने से मौके पर उत्पन्न हुई जल भराव की समस्या का समाधान होने से ग्रामीणें में खुशी की लहर छा गई एवं प्रशासन की सराहनीय शब्दों में प्रशंसा की तथा राज्य सरकारका शिविर आयोजन करवाने हेतु आभार जताया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com