राजकोट मंडल कार्यालय में भारत रत्न, भारतीय संविधान के निर्माता डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर जी के 68 वा महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी की मूर्ती का अनावरण मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया एवम एसोसिएशन कार्यालय में महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा जी की मूर्ती का अनावरण जोनल प्रेसिडेंट श्रीमती शकुंतला वावल और जोनल सचिव श्री ओ पी बैरवा के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार रहे और विशिष्ट अतिथि श्री के के चौबे अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुनील कुमार मीना लायजन ऑफिसर/ वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्रीमती शकुंतला वावल जोनल प्रेसिडेंट, श्री ओ पी बैरवा जोनल सचिव रहे कार्यक्रम में समस्त शाखा अधिकारी गण, WREU, WRMS, PRKP, AIRTU, OBC Asso. के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम ऑल इण्डिया एस सी/एस टी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन राजकोट के द्वारा जोनल कार्यकारी अध्यक्ष एवम मंडल सचिव श्री बी आर सरगरा, मंडल अध्यक्ष श्री नमोनारायण मीना एवं उनकी टीम के नेतृत्व में आयोजित किया गया, इस अवसर पर सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।