इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमें युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी शामिल किया गया है. मगर इस अच्छी खबर के बीच नीतीश अपने नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े से परेशान हो गए हैं और इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलेआम फैंस से अपील की है.
शनिवार 24 मई को मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने टीम का ऐलान किया. उम्मीदों के मुताबिक नीतीश रेड्डी को भी इसमें जगह मिली. नीतीश ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहली ही सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था. ऐसे में उनका सेलेक्शन होना तय था.
गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….
नीतीश ने की फैंस से अपील
मगर जब सेलेक्टर्स इंग्लैंड दौरे के लिए रेड्डी के नाम पर मुहर लगा रहे थे, उस वक्त नीतीश एक दूसरी ही समस्या से जूझ रहे थे. नीतीश रेड्डी के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा था, जिसने भारतीय क्रिकेटर को परेशान कर दिया. ये फर्जीवाड़ा है सोशल मीडिया पर नकली अकाउंट्स का, जिन्हें कई फैंस असली समझ बैठे थे. ऐसे में नीतीश ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर फैंस के नाम एक अपील की और बताया कि नकली अकाउंट्स के झांसे में न आएं.
नीतीश ने लिखा, “मेरे दोस्तों, पिछले कुछ वक्त से मुझे कई मैसेज आ रहे हैं कि मेरे नाम से कई अकाउंट चलाए जा रहे हैं. मैं ये बताना चाहता हूं कि यही मेरा असली अकाउंट है. इसलिए प्लीज मेरे नाम से चलाई जा रही अन्य प्रोफाइल से न जुड़ें और उनकी रिपोर्ट करें.”
सेलिब्रिटीज के साथ आम समस्या
नीतीश इस समस्या से जूझने वाले पहले और अकेले क्रिकेटर नहीं हैं. सोशल मीडिया में ये बहुत आम चलन हो गया है जहां कुछ यूजर्स खिलाड़ियों, फिल्मी सितारों, नेताओं के नाम के फर्जी अकाउंट चलाते हैं और कई बार यूजर्स भी उन्हें ही असली मान लेते हैं. मगर जहां कई सेलिब्रिटीज इन्हें अनदेखा कर देते हैं, नीतीश ने सामने आकर खुद सफाई देकर अपने फैंस और अन्य यूजर्स की मदद ही की है.
