Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 1:02 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Gold & Sliver Price Rise: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहली बार 2500 डॉलर पर पहुंचा स्पॉट गोल्ड…….’कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड……..’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
टूट गया पिछले महीने का रिकॉर्ड

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, तत्काल डिलीवरी वाले सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को 2,500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस तरह पीली धातु ने पिछले महीने बनाए ऑल टाइम हाई लेवल के रिकॉर्ड को पार कर लिया और नए ऐतिहासिक उच्च स्तर का रिकॉर्ड बना दिया. यह जीवन में पहली बार हुआ है, जब स्पॉट गोल्ड की कीमत 2,500 डॉलर पर पहुंची है.

इस उम्मीद में रिकॉर्ड तक चढ़ा सोना

दरअसल अभी सोने को फेडरल रिजर्व के द्वारा जल्द ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत करने की उम्मीद से मदद मिल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व अगले महीने होने जा रही फेडरल ओपन मार्केट कमिटी की बैठक (एफओएमसी मीटिंग) में ब्याज दरों को कम करने की शुरुआत कर सकता है. अगर ब्याज दरें कम होंगी तो निवेशक विकल्पों की तलाश करने लगेंगे, जिसका फायदा सोना समेत अन्य कीमती धातुओं को हो सकता है.

Alarm Snoozing Side Effects: वरना होगा ये नुकसान…….’सुबह हर 10-15 मिनट पर बजता है अलार्म तो बदल लें अपनी आदत……

ब्याज दरें कम होने का बना माहौल

अमेरिका में आर्थिक आंकड़े लगातार फेडरल रिजर्व के लिए ब्याज दरें कम करने की स्थितियां बना रहे हैं. पहले बेरोजगारी में बेतहाशा बढ़ोतरी से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मंदी की चपेट में गिरने का डर हावी हुआ. अब हाउसिंग सेक्टर के आंकड़े खराब सामने आए हैं. ये सारे आंकड़े मिलकर ऐसी स्थितियां बना रहे हैं कि फेडरल रिजर्व और समय तक ब्याज दरें कम करने के फैसले को नहीं टाल सकता है.

पश्चिम एशिया में संकट से मिली मदद

सस्ती ब्याज दरों का दौर कीमती धातुओं खास तौर पर सोने के लिए अच्छा माना जाता है. जब ब्याज दरें ऊंची रहती हैं तो निवेशक ज्यादा रिटर्न की तलाश में बॉन्ड का रुख करते हैं. ब्याज दरें कम होने पर वे गोल्ड खरीदने लग जाते हैं. इससे पहले सोने को वैश्विक अनिश्चितता से सहारा मिल रहा था. पश्चिम एशिया में बढ़े तनाव से सोने की कीमतों में अच्छी तेजी आई है. युद्ध और आर्थिक अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मानकर खरीदने लगते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर