इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी. पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. यही नहीं, इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
रिटायरमेंट पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज का अजीब दावा……’विराट कोहली डर गए……
आईपीएल 2025 का फाइनल हुआ और भी रोमांचक
बता दें कि, आईपीएल के इस सीजन में जहां एक तरफ पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई थी. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और फैंस का दिल जीता है. यह फाइनल और भी रोमांचक इसलिए हो गया है क्योंकि दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है. श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है.
SMAT 2024 के फाइनल में हुई थी शानदार टक्कर
आपको बता दें कि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच पिछले साल दिसंबर में मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. मध्य प्रदेश की कप्तानी रजत पाटीदार ने की थी जबकि मुंबई की कमान श्रेयस अय्यर ने संभाली थी. इस मैच में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. टीम की ओर से कप्तान रजत पाटीदार ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 81* रन का योगदान दिया था.
लेकिन रजत पाटीदार अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे. मुंबई ने इस मैच को 5 विकेट रहते जीत लिया था. भले ही श्रेयस अय्यर ने मध्य प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 16 रन ही बनाए हो, लेकिन मुंबई के बाकी खिलाड़ियों ने घातक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई. अब आईपीएल 2025 के फाइनल में श्रेयस अय्यर के खिलाफ रजत पाटीदार के पास एक सुनहरा मौका है. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल जिताकर श्रेयस अय्यर से बदला ले सकते हैं. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 सीजन को अपने नाम किया था और अब आक्रामक बल्लेबाज 2025 सीजन में पंजाब किंग्स को उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहेंगे.
