Explore

Search

February 8, 2025 3:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सोशल मीडिया पर मच गया हंसी का तूफान! ढाबे के बैनर पर छपा ‘All Diseases Available’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सोशल मीडिया पर मजेदार फोटो और वीडियो का सिलसिला लगातार जारी रहता है। इन प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी पोस्ट्स तेजी से वायरल होती हैं जो लोगों को हंसी में डाल देती हैं। हाल ही में एक ऐसी ही वायरल पोस्ट सामने आई है, जो एक ढाबे के बैनर की गलती से संबंधित है।

आपने आमतौर पर देखा होगा कि ढाबे, रेस्टोरेंट्स और खाने-पीने की दुकानों पर खाने के आइटम्स की लिस्ट एक बैनर पर लगी होती है, ताकि ग्राहक जान सकें कि वहां कौन-कौन सी डिश उपलब्ध हैं। ढाबे के मालिक बैनर पर अलग-अलग व्यंजनों के नाम लिखते हैं और उनके सामने छोटे-छोटे चित्र भी लगवाते हैं ताकि ग्राहक को समझने में आसानी हो। लेकिन हाल ही में एक ढाबे के बैनर पर एक बड़ी गलती हो गई, जिसके चलते यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। बैनर पर आमतौर पर ‘All dishes available’ लिखा जाना चाहिए था, लेकिन गलती से वहां ‘All diseases available’ लिखा गया। यह टाइपिंग की गलती इतनी मजेदार साबित हुई कि यूजर्स इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!

यह वायरल फोटो एक्स प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई। पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “इतना सच नहीं बोलना था ब्रो।” यह कैप्शन बैनर पर लिखी गई गलती को लेकर मजाकिया अंदाज में था। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “मुझे इसकी ईमानदारी पसंद आई,” तो दूसरे ने टिप्पणी की, “इतना सच काम खराब कर सकता है।” एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “भाई इंग्लिश एलिगिबिलिटी मांग रही है।”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर